- पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किए
जालोर. भीनमाल थाना क्षेत्र के कोडिटा के उप स्वास्थ्य केंद्र में नवनियुक्त एएनएम व उसके पति का शव फंदे से लटकता मिला है। घटना की सूचना पर पुलिस व प्रसाशन की मौजूदगी में दोनों शवों को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नव नियुक्त एएनएम पुलिस थाना सरवाना अंतर्गत माधोपुरा( ग्राम पंचायत टापी) निवासी मनीषा पुत्री मोहनलाल मेघवाल व पत्नि पुलिस थाना चितलवाना अंतर्गत डावल निवासी महेंद्रकुमार पुत्र अमराराम मेघवाल का एएनएम में चयन होने के बाद दिसम्बर 22 में ग्राम पंचायत गजीपुरा अंतर्गत कोडिटा गांव में प्रथम पोस्टिंग हुई थी। सोमवार शाम करीब 4 बजे मनीषा ने उप स्वास्थ्य केंद्र कोडिटा में जॉइन की थी।
इस दौरान उसका पति महेन्द्रकुमार भी साथ था। मंगलवार सुबह करीब 9 बजे तक दोनों उप स्वास्थ्य केंद्र के अंदर होने व ग्रामीणों द्वारा आवाज लगाने व मोबाइल कॉल को रिसीव नहीं करने पर पुलिस प्रसाशन व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गईं। जिस पर भीनमाल वृताधिकारी सीमा चोपड़ा, जसवंतपुरा तहसीलदार शंकरलाल मीणा, बीसीएमओ जसवंतपुरा से डॉ दिलीपसिंह व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पावली से गणपतसिंह ने कोडिटा पहुँचकर ग्रामीणों की मौजूदगी में दरवाजा खोला तो दोनों के शव एक साथ लटकते पाए गए।
पुलिस प्रसाशन द्वारा घटना को लेकर परिजनों को सूचना देकर पूरे घटनाक्रम की वीडियोग्राफी करवाकर शवों को नीचे उतरवाए गए। दोनों शवों को राजकीय अस्पताल भीनमाल के मोर्चरी में लाकर परिजनों की मौजूदगी में पीएम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किए गए। हालांकि आत्महत्या के कारणों का अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ, लेकिन प्राथमिक जानकारी में घटना से पहले झगड़ा होने की आशंका भी जताई जा रही है।