DDT News
जालोरराजनीतिसामाजिक गतिविधि

दुर्घटना में घायल नारायणराम की मदद को आगे आई शिवसेना, पीएम आवास में मकान की मांग की

जालोर. आहोर उपखंड क्षेत्र के किशनगढ़ निवासी नारायणराम प्रजापत को पीएम आवास योजना में मकान की मांग को लेकर शिवसेना (उद्धव ठाकरे) की ओर से जिला कलेक्टर को अवगत कराया गया है। पीड़ित ने शिवसेना के हेल्पलाइन नंबर पर इसकी जानकारी दी थी। जिस पर शिवसेना के नर सेवा नारायण सेवा ऑन द स्पॉट अभियान के तहत जिला प्रमुख रूपराज राजपुरोहित ने त्वरित एक्शन लेते हुए पीड़ित की मदद करने की ठानी। आपको बता दें कि किशनगढ़ निवासी नारायणराम प्रजापत की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है साथ ही नारायण राम किसी दुर्घटना में घायल हो गए थे जिनकी रीड की हड्डी में चोट आ गई थी जिसके बाद वह चलने फिरने में असमर्थ है। शिवसेना जिला प्रमुख राजपुरोहित ने विकलांग नारायणराम को पीएम आवास व मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत एक पक्का घर बनाने व दुकान की मांग की है।

विज्ञापन

जिसमे बताया कि नारायण राम पुत्र अचलाराम प्रजापत निवासी किशनगढ़, तह. आहोर व जिला जालोर 4 वर्ष से बदनसीबी जिन्दगी जी रहा है तथा दुर्घटना के बाद चारपाई पर ही जिंदगी गुजार रहा है। ऐसे में उसकी आर्थिक स्थिति पूरी तरह से खराब है। वही पीड़ित विकलांग होने से बच्चों का लालन-पालन करने में असमर्थ है तथा उपयुक्त व्यवसाय नहीं है। नारायण राम को बच्चों का लालन-पालन करने के लिए गांव में एक दुकान की व्यवस्था करवाने की मांग की, ताकि पीड़ित अपने परिवार के लिये रोटी, कपड़ा आदि की आवश्यकता पुर्ण कर सकें। शिवसेना की ओर से कहा गया है कि पीड़ित की मदद नहीं होती है तो हम धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

Advertisement

Related posts

भामाशाह ने वाटर कूलर भेंट कर लगवाए पौधे

ddtnews

भट्ट के गजल संग्रह “यहां अब रोशनी होगी” का विमोचन

ddtnews

दो दिन से घूम रहे माता-पिता के अपने बच्चे के लिए रेयर रक्तदाता सुरेश बना मददगार

ddtnews

गदर-2 और सूर्या की शूटिंग कर रहे सनी देओल: उदयपुर में लव, इमोशनल और एक्शन सीन शूट हुए, रवि किशन सहित पूरी टीम दिखी साथ में

Admin

सांचौर : दस हजार जमा कर पंजाब के फोटोग्राफर्स को बुलाया और रात को चुरा लिए बीस लाख के 13 कैमरे, चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

ddtnews

Jalore news : वणधर एवं चवरछा बांध में बढ़ते जल स्तर को लेकर अलर्ट जारी

ddtnews

Leave a Comment