DDT News
मनोरंजन

“करिश्मा का करिश्मा” फेम एक्ट्रेस ने की सगाई, इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर

90 के दशक का सबसे पॉपुलर सीरियल करिश्मा का करिश्मा तो लगभग सभी को याद होगा। इस सीरियल में मुख्य किरदार निभाने वाली चाइल्ड एक्ट्रेस झनक शुक्ला उन दिनों घर-घर में मशहूर थी. झनक शुक्ला को 90 के दशक के बच्चे करिश्मा के नाम से जानते थे। एक्ट्रेस ने सीरियल करिश्मा का करिश्मा और कल हो ना हो जैसी कई फिल्मों में काम किया है। वहीं, हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड स्वप्निल सूर्यवंशी से सगाई की है।

सगाई की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं
दरअसल, झनक ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर सगाई की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है कि आखिरकार रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया गया है। इस पोस्ट पर झनक के को-स्टार्स ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस पोस्ट पर श्रुति झा, कंवर ढिल्लों, मोहित हीरानंदानी, अविका गौर समेत कई लोगों ने कमेंट कर शुभकामनाएं दी हैं। झनक शुक्ला ने शाहरुख की फिल्म कल हो ना हो में काम किया था। इसके अलावा वह हॉलीवुड फिल्म वन नाइट विद द किंग में भी नजर आ चुकी हैं।

Advertisement

15 साल की उम्र में अभिनय से ब्रेक लिया
अभिनेत्री ने 15 साल की उम्र में अभिनय से ब्रेक ले लिया था। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि मेरा रिटायरमेंट शुरू हो गया है। मेरे माता-पिता कहते हैं कि ऐसा इसलिए है क्योंकि मैं इतना काम नहीं करती। मुझे मज़ा आ रहा है और यह भी कहा कि मैं यात्रा करती हूँ, लिखती हूँ और मैंने मास्टर्स किया है इसलिए मुझे लगता है कि यह सबसे अच्छा है। वही कहती हैं कि ‘एक्टिंग से ज्यादा मेरे लिए पढ़ाई बेहद जरूरी थी। जिसकी वजह से महज 15 साल की उम्र में झनक शुक्ला ने एक्टिंग के फील्ड क्यों अलविदा कह दिया था। लेकिन अब सगाई की खबर सामने आने के बाद वह एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं।

Advertisement

Related posts

अंग्रेज़ी नहीं समझते? नौकरी से निकाल देना चाहिए, फिर भड़कीं जया बच्चन

Admin

कपिल शर्मा का शो छोड़ने के बाद ‘गुत्थी’ का हुआ बुरा हाल! बेच रहे हैं दूध?

ddtnews

Guddu Pandit Sister:’મિર્ઝાપુર’ના ગુડ્ડુ પંડિતની બહેન ડિમ્પી રિયલ લાઈફમાં છે ખૂબ જ હોટ, કિલર ફોટા જોઈને તમને ઠંડીમાં પરસેવો છૂટી જશે!

ddtnews

बदलती फ़िज़ा से चिनाब घाटी में पर्यटन के अवसर बढ़ेंगे

ddtnews

कुछ बेहतरीन किरदारों के बाद शहजादा के लिए ग्लैमरस अवतार में नजर आएंगी कृति सेनन।

Admin

हनी सिंह ने क्यों कहा- ‘मैं रोज मरने की दुआ मांगता था

ddtnews

Leave a Comment