बॉलीवुड की कई फिल्मों में कई अभिनेताओं ने एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई है और कई अभिनेताओं ने लोगों के दिमाग पर अपनी अच्छी छाप भी छोड़ी है। ऐसे में बॉलीवुड फिल्मों में पुलिस ऑफिसर के रोल की बात करें तो सबसे पहले सिंघम का नाम आता है।रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की फिल्मी दुनिया में सिंघम, सिम्बा और सूर्यवंशी ने लोगों के मन में पुलिस की एक अलग छाप छोड़ी है।
लेकिन मनोरंजन की यह दुनिया असल जिंदगी से बहुत अलग है। बता दें कि हाल ही में गुजरात के एक आईपीएस अधिकारी ने ट्वीट कर फिल्म पुलिस अधिकारी की खिल्ली उड़ाई थी। उनके मुताबिक इस बॉलीवुड हीरो ने असल जिंदगी में पुलिस की वर्दी खराब कर दी है।
लोगों ने ट्वीट पर भी पूछे तीखे सवाल इस ट्वीट के बाद लोगों ने गुजरात कैडर के आईपीएस विजय सिंह गुर्जर पर भी कई तरह के सवाल खड़े किए. एक यूजर ने सामने पुलिस पर सवाल उठाते हुए लिखा, ‘ये भी एक नजरिया है कि इस टीवी में ईमानदार पुलिस भी नजर आती है। यहां यह है कि अगर आप शराब बेचने वाले के खिलाफ बोलेंगे तो आपके खिलाफ एफआईआर करने में एक मिनट भी नहीं लगेगा.’ तो एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘सर, वर्दी से ज्यादा पुलिस की कार्यशैली में सुधार की जरूरत है। क्योंकि अब यह मजाक जैसा लगता है कि पुलिस आम आदमी की सुरक्षा के लिए है।’
इसके अलावा कई लोगों ने कई तीखे सवाल किए, लेकिन कुछ ही लोग उनसे सहमत भी हुए।
क्या सच में सिंघम, सिंबा और सूर्यवंशी ने मिलकर खराब की पुलिस की वर्दी? क्या इस फिल्म जगत के पुलिस अधिकारी वर्दी का सम्मान नहीं कर सकते? इस पर आपके विचार क्या हैं?
Advertisement