DDT News
जालोरविशेष

रेलवे की अमृत भारत स्टेशन विकास योजना में जोधपुर मंडल के पंद्रह स्टेशनों का आधुनिकीकरण इसी वर्ष, जालोर-भीनमाल भी शामिल

  • रेलवे की अमृत भारत स्टेशन विकास योजना
  • इसी साल प्रारंभ होगा काम
  • मिलेगी विश्वस्तरीय यात्री सुविधाएं

जालोर. उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के पंद्रह प्रमुख रेलवे स्टेशनों की सूरत इसी साल संवर जाएगी। रेलवे की अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकसित होने से इन स्टेशनों पर यात्रियों को और अधिक बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी।

डीआरएम गीतिका पांडेय ने बताया कि रेल मंत्रालय की अमृत भारत स्टेशन विकास योजना में जोधपुर मंडल के 15 प्रमुख स्टेशनों नागौर, नोखा, बाड़मेर, मेड़ता रोड, मारवाड़ भीनमाल, डीडवाना, गोटन, सुजानगढ़, जालोर, रामदेवरा, बालोतरा,रेण, फलोदी, डेगाना व देशनोक को शामिल कर लिया गया है ।

Advertisement

डीआरएम ने स्टेशनों के पुनर्विकास की दिशा में स्थानीय सांसद केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, सांसद सुश्री दियाकुमारी, देवजी भाई पटेल, हनुमान बेनीवाल और राज्य सभा सांसद राजेंद्र गहलोत के प्रयासों की प्रशंसा की तथा इसे उनके सुझावों का प्रतिफल बताया। उन्होंने बताया कि पुनर्विकास के लिए इन स्टेशनों का चयन प्रतिदिन आवागमन करने वाले रेल यात्रियों की संख्या के आधार पर मंत्रालय ने किया है।

पांडेय ने बताया कि रेल मंत्रालय ने इस वर्ष में लगभग एक हजार छोटे स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए अमृत भारत स्टेशन विकास योजना प्रारंभ की है। जिसके तहत चयनित स्टेशन मेगा अपग्रेडेशन से प्रेरित सुविधाओं से लैस होंगे। उल्लेखनीय है कि योजना में नए भवनों के निर्माण से बचा जाएगा, हालांकि इस पर डीआरएम को निर्णय लेने का अधिकार होगा।

Advertisement
पुनर्विकास के तहत होंगे यह काम

सभी श्रेणियों के स्टेशनों पर उच्च स्तरीय प्लेटफॉर्म (760-840 मिलीमीटर) प्रदान किए जाएंगे। प्लेटफार्मों की लंबाई आम तौर पर 600 मीटर की होगी। वहीं सड़कों को चौड़ा करके, अवांछित संरचनाओं को हटाकर, उचित रूप से डिजाइन किए गए साइनेज, समर्पित पैदल मार्ग, सुनियोजित पार्किंग क्षेत्र, बेहतर प्रकाश व्यवस्था आदि द्वारा सुचारू पहुंच सुनिश्चित करने के लिए स्टेशन के दृष्टिकोण में सुधार किया जाएगा। इसके साथ ही रेलवे बोर्ड द्वारा स्टेशनों पर दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार होंगी।

यह स्टेशन होंगे शामिल

अमृत भारत स्टेशन विकास योजना में जोधपुर के प्रमुख 15 स्टेशनों नागौर,नोखा,बाड़मेर,मेड़ता रोड, मारवाड़ भीनमाल, डीडवाना, गोटन, सुजानगढ़, जालोर, रामदेवरा, बालोतरा, रेण, फलोदी, डेगाना व देशनोक का कायाकल्प होगा।

Advertisement
विज्ञापन
चयनित स्टेशनों पर ये होंगे कार्य

-पहले मास्टर प्लान बनेगा

– रूफटॉप प्लाजा बनेगा

Advertisement

– लंबे प्लेटफॉर्म बनेंगे

– गिट्टी रहित ट्रैक बनेगा

Advertisement

– नेट की 5 जी कनेक्टिविटी रहेगी

– स्टेशन की संपर्क सड़कों को चौड़ा किया जाएगा

Advertisement

– पैदल मार्ग बनाए जाएंगे

-पार्किंग की आधुनिक सुविधा उपलब्ध होगी

Advertisement

– प्रकाश, छाया व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था पहले से बेहतर की जाएगी।

– आरामदायक कुर्सियां व वेटिंगरूम बनाए जाएंगे

Advertisement

– दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधा की जाएगी

-आकर्षक प्रवेश द्वार बनाया जाएगा।

Advertisement

-रंग रोगन के पश्चात संबंधित जिले की संस्कृति को पेंटिंग के जरिए उकेरा जाएगा।

इनका कहना है…

अमृत भारत स्टेशन योजना में दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ निरंतर आधार पर स्टेशनों के विकास की परिकल्पना की गई है। इस योजना का उद्देश्य रेलवे स्टेशनों के लिए मास्टर प्लान तैयार करना और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए विभिन्न चरणों में मास्टर प्लान को लागू करना है।

Advertisement

गीतिका पांडेय, डीआरएम, जोधपुर

Advertisement

Related posts

अधिक बारिश से फसलों में हुआ नुकसान, गिरदावरी करवाकर मुआवजा व बीमा क्लेम दिलाने की मांग

ddtnews

बिशनगढ़ पुलिस ने 1 किलो 60 ग्राम अफीम का दूध बरामद कर 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

ddtnews

हॉस्पिटल गई उर्वशी ऋषभ पंत को देखने के लिए !

ddtnews

सरकार की फ्लैगशिप योजनाएं आमजन के लिए वरदान साबित हो रही – मेघवाल

ddtnews

साधु रविनाथ मृत्यु प्रकरण : कांग्रेस का जांच दल पहुंचा घटनास्थल पर, मंत्री बोले- सुसाइड नोट व सीसीटीवी ही तय करेगा कौन है दोषी

ddtnews

Leave a Comment