-
मुख्यमंत्री को दिया अल्टीमेटम ज्ञापन
जालोर. अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी सयुंक्त महा संघ एकीकृत जिला जालोर, जिला संयोजक रमज़ान खान के नेतृत्व में 15 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर विभिन्न विभागों के कर्मचारी, प्रतिनिधि पदाधिकारियों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर धरना दिया।
धरने पर आयोजित हुई सभा में जयपुर से पहुँचे महासंघ प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्रसिंह राणा ने संवादहीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने विगत चार वर्षों में नियमित एवं अनियमित कर्मचारियों की किसी भी जवलन्त मांग का समाधान नहीं करना दुर्भाग्यपूर्ण हैं। सविदाकर्मियों की नियमितीकरण की नीति बनाने के वायदे से सरकार का मुकरना असहनीय हैं। वहीं वेतन भत्तों की विसंगति को दूर करने का वायदा करने वाली सरकार ने 30 मई 2022 को एसी पी नियम बनाकर चार लाख कर्मचारियों का मूल वेतन 900 रु प्रति माह करने से कर्मचारियों में भारी आक्रोश हैं l परन्तु सरकार धरना पर्दशन जैसे सत्याग्रहों को भी नज़र अंदाज़ कर रही हैं। जिससे कर्मचारी जयपुर कूच करने तथा सामूहिक अवकाश जैसे निर्णयों के लिये विवश हो रहे हैं।
जिला संरक्षक बगदाद खान, संयोजक रमज़ान खान, विरमा राम राणा, मेहबूब खान, पुष्पेंद्र भारती, गौतम कुमार बैरवा, दयाराम, श्यामलाल, बाबूलाल बावल, पुखराज, नाहिद अली, लाखन सिंह, नारायणी देवी, कुलवंती देवी, डॉ पवन ओझा, श्रीमती साजिदा, बदली देवी, अरविन्द जोशी, दलपतसिंह, सोनिया इत्यादि कर्मचारी नेताओं ने आपने सम्बोधन में तीव्र नारेबाजी के साथ प्रांतीय आह्वान पर जल्द ही जयपुर कूच की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। मंच संचालन संघर्ष समिति संयोजक मेहबूब खान व नूर मोहम्मद ने किया।