जालोर. जिले के बिशनगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्ज एक गैंगरेप प्रकरण में फरार चार आरोपियों को बिशनगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि वांछितों की गिरफ्तारी को चलाये जा रहे अभियान के तहत एसआईयूसीएडब्ल्यू के एएसपी नरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना बिशनगढ़ के मुकदमा संख्या 57/2022 धारा 376डी व 506 भादसं. में लम्बे समय से फरार चल रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में भीमपुरा (रामसीन) निवासी श्रवण कुमार पुत्र नाथाराम बागरी, रवीकुमार पुत्र नाथाराम बागरी, सन्तोष उर्फ शान्तीलाल पुत्र हरचन्दराम, बागरी व भुराराम पुत्र हरचन्दराम बागरी को 07 जनवरी को गिरफ्तार किया गया। जिन्हें बाद अनुसंधान न्यायालय के आदेशानुसार जेल भिजवाया गया।
यह था मामला
प्रार्थीया द्वारा पेशशुदा इस्तगासा जरीये डाक 7 नवम्बर को पुलिस थाना बिशनगढ़ पर इस प्रकरण प्राप्त हुआ कि आरोपियों द्वारा परिवादिया के साथ जबरदस्ती बलात्कार कर वीडियो बनाकर वीडियो वायरल करने की धमकियां देकर सामूहिक बलात्कार किया गया। जिस पर पुलिस थाना बिशनगढ़ में धारा 376 (डी), 506 भादसं. में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एएसपी नरेन्द्र चौधरी को सौंपा गया। अनुसंधान के बाद अब आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।