- संस्थान के अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पहुंचे भूंगरा
जालोर। श्री वीर शिरोमणि राव बालाजी राठौड़ सेवा संस्थान जालोर (भारतवर्ष) की ओर से शनिवार को भुंगरा गैस त्रासदी में भुंगरा गांव में स्व. सगतसिंह की ढाणी (शेरगढ ) जाकर पीड़ित परिवारों से मिलकर संवेदना व्यक्त की साथ ही दो लाख 61हजार रुपए का चेक सौपा।
संस्थान के अध्यक्ष गजेंद्रपाल सिंह पोषाना ने बताया कि भुंगरा ढाणी का दृश्य ह्रदय को झकझोर कर देने वाला है।इस त्रासदी में अब तक 35 जानें जा चुकी है।हम परमपिता परमेश्वर से इस हादसे में दिवंगत आत्माओं की शांति व उनके परिजनों को संबल प्रदान करने व घायलों के जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करते हैं। सेवा संस्थान की ओर से दो लाख ईक्सठ हजार रुपए का चेक राजपूत विकास समिति शेरगढ़ के सचिव भगवान सिंह तेना की उपस्थिति में परिवारजनों को सौंपा। इस अवसर पर विक्रम सिंह मोकलसर, मोतीसिंह निम्बलाना, जालोर सरपंच संघ अध्यक्ष भवर सिंह बालावत , नाथू सिंह तीखी , श्याम सिंह वासण व महेंद्र सिंह चुरा मौजूद थे।
आपको बता दें कि भूंगरा में सगत सिंह के परिवार में शादी की तैयारियों के दौरान गैस सिलेंडर में आग लगने से ब्लास्ट हो गया। जिसके बाद पूरे घर में आग पकड़ ली और वहा मौजूद दूल्हे समेत परिवार के लोगो व रिश्तेदारों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। उस हादसे में अब तक 35 लोगो की जान जा चुकी है।