- हेड कॉन्स्टेबल पर आरोपियों से सांठगांठ का लगाया आरोप
जालोर. जिले के नोसरा थाना क्षेत्र के भवरानी निवासी एक व्यक्ति ने जालोर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर उसकी गुमशुदा पत्नी की तलाश करने और एक हेड कॉन्स्टेबल के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
भवरानी निवासी वेलाराम पुत्र दानाराम देवासी ने एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला को ज्ञापन देकर बताया कि 11 मई 2022 की सुबह उसकी पत्नी मधु (32) बिना बताए कहीं चली गई, उस वक्त वह गांव शादी समारोह सभा में गया हुआ था। करीब 11:00 बजे लौटा तो उसे घटना की जानकारी मिली। उसके द्वारा काफी खोजबीन करने के उपरांत भी मधु का कोई पता नहीं चला। उसके तीन मासूम बच्चे है। कहीं नहीं मिलने पर उसने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसकी जांच भवरानी चौकी प्रभारी हेड कॉन्स्टेबल रूपसिंह राजपुरोहित के हवाले की गई थी, अनुसंधान के दौरान रूपसिंह को उसने उसके गांव के अचलाराम चौधरी व आईपुरा के भंवरलाल पुत्र चौधरी पर उसकी पत्नी को बहला फुसलाकर ले जाने का शक जाहिर किया गया था।
वेलाराम ने आरोप लगाया कि हेड कॉन्स्टेबल ने उसकी पत्नी की तलाश करने की बजाय आरोपियों से पैसे लेकर सांठगांठ कर ली। जबकि उसकी पत्नी मधु व अचलाराम के मध्य कई बार बातचीत होने की कॉल डिटेल भी है। इसके बावजूद हेड कॉन्स्टेबल ने उसकी पत्नी को दस्तयाब करने व आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करने में लापरवाही बरती है। पीड़ित वेलाराम ने हेड कॉन्स्टेबल के विरुद्ध कानूनी व विभागीय कार्रवाई करने की मांग करते हुए उसकी पत्नी को दस्तयाब करने की मांग की है।