सारण पुलिस ने शुक्रवार को जिले में 13-14 दिसंबर, 2022 को हुई जहरीली शराब त्रासदी के सिलसिले में दिल्ली के सागरपुर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। व्यक्ति की पहचान मंगल राय के तौर पे हुई है।
सारण जिले के इसुआपुर, मशरख और अन्य थाना क्षेत्रों में संदिग्ध जहरीली शराब पीने से कम से कम 70 लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में अब तक मंगल समेत 18 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
सारण के एसपी गौरव कुमार मंगला ने बताया कि जांच के दौरान एसआईटी को पता चला कि 11 दिसंबर को इसुआपुर थाना क्षेत्र के अगोथर गांव के मंगल ने जलालपुर के राजेश सिंह उर्फ डॉक्टर (पहले गिरफ्तार) के साथ मिलकर अलग-अलग जगहों से होम्योपैथिक दवाएं और कुछ रसायन खरीदे थे। रामबाबू महतो (पूर्व में दिल्ली से गिरफ्तार) और अन्य लोगों के पास पहुँचाया, जिन्होंने उपरोक्त दवाओं को केमिकल के साथ मिलाकर शराब तैयार की जो घातक साबित हुई। एसपी ने कहा, ‘वह घटना के बाद से फरार था।’
मंगल का आपराधिक इतिहास रहा है और शराब कानून के उल्लंघन के मामले में मशरख, इसुआपुर और तरैया पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया है।