जालोर. शिवसेना (ठाकरे) के जिला प्रमुख रूपराज राजपुरोहित ने जिला कार्यकारिणी का गठन किया है। राजपुरोहित ने बताया कि स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे के हिन्दुराष्ट्र बनाने का संकल्प को पूरा करने के उद्देश्य से व शिवसेना राष्ट्रीय प्रमुख उद्धव ठाकरे, राजस्थान प्रभारी प्रमुख राजकुमार बाफना, राजस्थान प्रदेश प्रमुख पदम जैन एवं शिवसेना वरिष्ठ नेता वरदसिंह वालेरा के आदेश से जालोर जिले की जिला कार्यकारिणी गठित की है।
जिला प्रमुख रूपराज ने बताया कि गजेन्द्रिंसह बालावत (वादनवाडी), मांगीलाल पुरोहित (सायला), भोमाराम राणा (लेटा) व विक्रम भारती (आहोर) को जिला उपप्रमुख बनाया गया है। इसी प्रकार दोलाराम मेघवाल (दादाल,बागोडा) को जिला सचिव, हडमानाराम चौधरी (भाद्राजुन, आहोर) को जिला कोषाध्यक्ष, एडवॉकेट ललित कुमार माली (जालोर) को जिला प्रवक्ता, रमेश कुमार देसाई (केरिया, चितलवाना ) को जिला सहसचिव, मोहनलाल पुरोहित (सांचौर) को जिला सह प्रवक्ता, प्रेमसिंह राजपूत (कानीवाडा, आहोर) को सदस्य, गणेषाराम बाजक (गंगावा, आहोर) सदस्य, सुरेश कुमार गर्ग (थांवला, आहोर) सदस्य, नारायण सिंह पुरोहित (ऊण, आहोर) को सदस्य व खेताराम प्रजापत (जालोर) को सदस्य बनाया गया है।