कप्तान हार्दिक पंड्या की अगुवाई में भारत की यंग ब्रिगेड आज श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के तीसरे और फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज कर ना केवल सीरीज अपने नाम करना चाहेगी बल्कि घर में लगातार 12वी सीरीज भी जितना चाहेगी। अगर टीम इंडिया को यह मुकाबला जीतना है तो टीम के तेज गेंदबाज़ों के साथ साथ शीर्ष क्रम को भी अपना दम ख़म दिखाना होगा। पिछले मैच की हार से उबरते हुए भारतीय टीम को खेल के हर विभाग में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने की जरुरत होगी। सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मालिक और शिवम् मावी द्वारा खराब लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करी गयी जिसका फायदा उठाते हुए लंका के बल्लेबाज़ों ने उनकी गेंदों पर जमकर रन बटोरे। इसके अलावा नो बाल भी भारतीय गेंदबाजों के लिए एक बड़ी समस्या है। पिछले मैच में हर्षदीप सिंह द्वारा दो ओवर में पांच नो बाल डाली गयी। वह टी-20 में नोबाल पर हैट्रिक बनाने वाले पहले भारतीय बने। अब गेंदबाजों को नो बॉल से बचना होगा।
बात अगर टीम इंडिया की बल्लेबाजी की करे तो ओपनरों को टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलानी होगी। लगातार दूसरे मैच में शीर्ष क्रम असफल रहा। ओपनर शुबमान गिल दूसरी बार फिर एक अच्छी पारी खलेने में नाकाम रहे। राहुल त्रिपाठी भी मिले हुए मौके को भुना नहीं सके और अपने पहले मैच में ही सस्ते में निपट गए। पिछले मैच में भारत की आधी टीम 60 रन के भीतर पवेलियन लौट गई। हालांकि सूर्य कुमार यादव ने अर्धशतक जमाया लेकिन वो अपने स्वाभाविक लय में नहीं दिखाई दिए। ईशान किशन भी आज एक अच्छी पारी खेल कर टीम में अपनी भूमिका साबित करना चाहेंगे।
एशिया कप चैम्पियन श्रीलंका ने सीरीज का दूसरा मैच जीतकर अच्छी वापसी करी है लेकिन मध्यक्रम से उन्हें भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।