DDT News
खेल

घर में लगातार 12वी सीरीज जीतने के उद्देश्य से उतरेगी टीम इंडिया

कप्तान हार्दिक पंड्या की अगुवाई में भारत की यंग ब्रिगेड आज श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के तीसरे और फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज कर ना केवल सीरीज अपने नाम करना चाहेगी बल्कि घर में लगातार 12वी सीरीज भी जितना चाहेगी। अगर टीम इंडिया को यह मुकाबला जीतना है तो टीम के तेज गेंदबाज़ों के साथ साथ शीर्ष क्रम को भी अपना दम ख़म दिखाना होगा। पिछले मैच की हार से उबरते हुए भारतीय टीम को खेल के हर विभाग में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने की जरुरत होगी। सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मालिक और शिवम् मावी द्वारा खराब लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करी गयी जिसका फायदा उठाते हुए लंका के बल्लेबाज़ों ने उनकी गेंदों पर जमकर रन बटोरे। इसके अलावा नो बाल भी भारतीय गेंदबाजों के लिए एक बड़ी समस्या है। पिछले मैच में हर्षदीप सिंह द्वारा दो ओवर में पांच नो बाल डाली गयी। वह टी-20 में नोबाल पर हैट्रिक बनाने वाले पहले भारतीय बने। अब गेंदबाजों को नो बॉल से बचना होगा।

बात अगर टीम इंडिया की बल्लेबाजी की करे तो ओपनरों को टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलानी होगी। लगातार दूसरे मैच में शीर्ष क्रम असफल रहा। ओपनर शुबमान गिल दूसरी बार फिर एक अच्छी पारी खलेने में नाकाम रहे। राहुल त्रिपाठी भी मिले हुए मौके को भुना नहीं सके और अपने पहले मैच में ही सस्ते में निपट गए। पिछले मैच में भारत की आधी टीम 60 रन के भीतर पवेलियन लौट गई। हालांकि सूर्य कुमार यादव ने अर्धशतक जमाया लेकिन वो अपने स्वाभाविक लय में नहीं दिखाई दिए। ईशान किशन भी आज एक अच्छी पारी खेल कर टीम में अपनी भूमिका साबित करना चाहेंगे।

Advertisement

एशिया कप चैम्पियन श्रीलंका ने सीरीज का दूसरा मैच जीतकर अच्छी वापसी करी है लेकिन मध्यक्रम से उन्हें भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

Advertisement

Related posts

सूर्य के शतक से श्रीलंका पस्त, भारत ने 2-1 से सीरीज जीती

ddtnews

गिल के दोहरे शतक के बावजूद रोमांचक संघर्ष में भारत 12 रन से जीता

Admin

ओलंपिक खेलों से आपसी सौहार्द एवं भाईचारा बढ़ा- पुखराज पाराशर

ddtnews

आराधना कॉलेज की क्रिकेट प्रतियोगिता में बारहठ दल ने किया कब्जा

ddtnews

न्यायिक अधिकारी – कर्मचारी एवं अभिभाषक संघ के बीच हुई खेलकूद प्रतियोगिता

ddtnews

जिले के खिलाड़ी खेलेंगे हैंडबॉल, राजस्थान संघ ने जारी किया केलेंडर

ddtnews

Leave a Comment