DDT News
अपराधजालोर

जैतपुरा में घर से 300 तोला सोना चुराने वाले छह आरोपियों को गिरफ्तार किया

  • व्यवसायी के घर रात्रि में मकान के ताले तोड़कर चोरी करने वालों का पर्दाफाश
  • अन्तरराज्यीय नकबजन गैंग के 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

जालोर. जिले के रानीवाड़ा थाना क्षेत्र जेतपुरा में व्यवसाई के घर में ताले तोड़कर चोरी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला के मुताबिक 19 दिसम्बर को 09.15 बजे इतला मिली कि प्रताप पुरोहित निवासी जैतपुरा के मकान में रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा ताले तोड़कर सोने चांदी के गहने चुराकर ले गये है। जिस पर सवाईसिंह थानाधिकारी रानीवाडा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे, उच्चाधिकारियों को हालात निवेदन किया। जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारीगणों मय एफएसएल एवं एमओबी टीम के साथ घटनास्थल का अवलोकन किया। प्रताप पुरोहित के भाई छगनलाल पुरोहित निवासी जैतपुरा द्वारा मौका स्थिती से अवगत करवाया जाकर मौके पर प्रार्थी के भाई छगनलाल पुत्र पुत्र उकाराम ने रिपोर्ट पेश की। जिसमें बताया कि 18 दिसम्बर 2022 की रात्रि में उनके भाई प्रताप पुरोहित के मकान में अज्ञात चोरों ने चोरी कर सोने चांदी के करीबन 300 तोला के गहने चुराकर ले गये है। जिस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

विज्ञापन
टीम गठित कर की तफ्तीश

थानाधिकारियों के नेत्तृव में अलग-अलग टीमों का गठन किया जाकर माल आरोपियों की तलाश शुरू की गयी। टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक इनोवा गाड़ी को चिहिन्त किया गया तथा दो टीमों का गठन कर सवाईसिंह व अरवन्दि कुमार निरीक्षकगणों के नेतृत्व में तकनिकी जानकरी के आधार पर रूटचार्ट बनाया जाकर महाराष्ट्र में आरोपियों तलाशी हेतु भेजा गया। उनके तथा स्थानीय रानीवाडा थाना पुलिस के प्रयास से अब तक 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिनसे अग्रिम अनुसंधान जारी है।

Advertisement
ऐशोआराम के लिए की घटना

आरोपियों द्वारा शौक मौज व ऐसो आराम की जिन्दगी जीने के लिए मुम्बई से अन्तरराज्य गैंग से सम्पर्क कर घटनास्थल की रैकी की जाकर अर्न्तरराज्य गैंग के साथ रात्रि में बड़ी नकबजनी की वारदात को अंजाम देना पाया गया है।

इन आरोपियों को गिरफ्तार
  1. विक्रम कुमार उर्फ रावण पुत्र छोगाराम जाति मेघवाल उम्र 23 साल निवासी रामदेव गली मेघवाल वास रेवदर जिला सिरोही।

 2. बदाराम उर्फ बलवन्त पुत्र पीराराम जाति देवासी उम्र 21 साल निवासी लौटाना साफा फली पुलिस थाना सरूपगंज जिला सिरोही

Advertisement

 3. लाखाराम पुत्र नेथीराम जाति देवासी उम्र 40 साल निवासी कोट की ढाणी रानीवाडा कल्ला पुलिस थाना

रानीवाडा

Advertisement

 4. दिनेश खाँ पुत्र असकर खाँ जाति मुसलमान उम्र 26 साल निवासी बाईपास रोड रानीवाडा कल्ला पुलिस थाना रानीवाडा

 5. शेषनाथ पुत्र रामानंद उम्र 52 साल जाति उपाध्याय ब्राह्मण निवासी बी.टी. के पहले मजीद बंदर रेल्वे स्टेशन के पास वेस्ट मुम्बई स्थाई निवासी बडहरी घुनका गांव पुलिस थाना सोनाली जिला महाराजगंज राज्य उतरप्रदेश

Advertisement

 6. करण उर्फ विपिन पुत्र चन्द्रसिंह जाति बिस्ट उम्र 33 साल निवासी गुतु गछोली जिला चमाली तथा ननिहाल भवाली गांव पुलिस थाना भवाली जिला नेनीताल राज्य उतराखण्ड हाल प्रिजेंट पार्क मीरा रोड फुटपाथ ईस्ट मुम्बई

Advertisement

Related posts

वीर शिरोमणि राव बालाजी राठौड़ सेवा संस्थान ने भूंगरा गैस त्रासदी के पीड़ितों को चेक सौपा

ddtnews

पवनी देवी को गालियां देने वाला एक और आरोपी गिरफ्तार

ddtnews

सांचौर में 29 क्विंटल नकली पनीर बरामद कर नष्ट करवाया

ddtnews

सिन्धल राजपूत समाज की बैठक में समाज सुधार का प्रस्ताव पारित 

ddtnews

सिलासन में सब स्टेशन के लिए कार्यादेश जारी, 1 करोड़ 36 लाख का होगा कार्य

ddtnews

आपदा बचाव के लिए योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक प्रबंधन सुनिश्चित करें- जिला कलक्टर

ddtnews

Leave a Comment