DDT News
अपराध

पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और बेटे की तलाश में एसटीएफ के ताबड़तोड़ छापे

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और उनके बेटे इमरान पर अब इनामी राशि 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी गयी है। वहीं दूसरी  तरफ मेरठ एसटीएफ के द्वारा दोनों वांछितों की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर लगातार दबिश दी जा रही है। इसके अलावा एसपी सिटी द्वारा गैंगस्टर एक्ट के तहत याकूब कुरैशी की 26 जगह पर मौजूद करीब 85 करोड़ रूपए की संपत्ति को भी जब्त करने की पुलिस द्वारा तैयारी कर ली गयी है। पुलिस द्वारा ऐसा दावा किया गया है कि याकूब की संपत्ति जब्त करने के मामले की लिखापढ़ी हो चुकी है, अगले छह-सात दिन में इस पर कार्रवाई भी कर दी जाएगी।गौरतलब है की 31 मार्च 2022 को हापुड़ रोड पर याकूब कुरैशी की फैक्टरी पर अवैध तरीके से मीट पैकिंग किए जाने का खुलासा पुलिस द्वारा किया गया था। इस मामले में याकूब, उनकी पत्नी संजीदा बेगम, बेटे फिरोज, इमरान, मैनेजर मोहित त्यागी सहित 17 लोगों को नामजद किया गया था। उसके बाद पुलिस द्वारा करीब एक माह पहले याकूब और उनके परिवार पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया था।

पूर्व मंत्री याकूब का बेटा फिरोज जेल चला गया और उसकी पत्नी संजीदा बेगम अग्रिम जमानत पर हैं। पुलिस अभी तक याकूब और इमरान को गिरफ्तार नहीं कर सकी है । इस मामले में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना कि फरार पिता-पुत्र पर अब इनाम 25-25 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया गया है।जिसकी रिपोर्ट आईजी मेरठ रेंज को भेज दी है। वहीँ एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि याकूब कुरैशी की 26 जगह करीब एक अरब की संपत्ति को पाया गया हैं जिनमें से 17 जगह पर बिल्डिंग बनी हुई हैं। इन 17 जगह की कीमत का आकलन पीडब्ल्यूडी इंजीनियर से कराया गया है। जिसकी कीमत 85 करोड़ रुपये आंकी गई। छह-सात दिन में याकूब की 85 करोड़ रुपये की संपत्ति को गैंगस्टर के तहत जब्त किया जाएगा।

Advertisement

Related posts

राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य शिव भगवान नागा ने सुराणा ग्राम पहुंचकर बालक इन्द्र कुमार के परिजनों को सांत्वना दी

ddtnews

होली से पहले हवाले के तीन करोड़ बरामद किए, दो जनों को किया गिरफ्तार 

ddtnews

जयपुर में 17 साल की लड़की से रेप: किडनैप कर ले गया परिचित युवक, बंधक बनाकर किशोरी से की दरिंदगी

Admin

बीड़ी के टुकड़ों ने रहस्य का किया खुलासा, पंसेरी के संत गजाराम मामले का हुआ पर्दाफाश, चेला गिरफ्तार

ddtnews

बिशनगढ़ पुलिस ने 1 किलो 210 ग्राम अफीम का दूध बरामद कर दो जनों को किया गिरफ्तार

ddtnews

खेतों एवं रहवासीय जगह से गेट, फाटकों को चुराने के मामले में 2 गिरफ्तार

ddtnews

Leave a Comment