DDT News
जालोर

जिला खनिज प्रतिष्ठान न्यास की शासी परिषद की बैठक सम्पन्न

जालोर. जिला खनिज प्रतिष्ठान न्यास की गवर्निंग काउंसिल की छठीं बैठक जिला कलक्टर निशान्त जैन की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में जालोर डीएमएफटी में उपलब्ध फण्ड, पूर्ण व प्रक्रियाधीन कार्यों सहित विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा की गई। बैठक में खनि अभियंता राजेन्द्र चौधरी द्वारा उपलब्ध राशि का कार्यवार विवरण प्रस्तुत करते हुए पेयजल आपूर्ति, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास व कल्याण, कौशल विकास, स्वच्छता सहित विभिन्न क्षेत्रों के लिए राशि अनुमोदन पर जानकारी दी गई। उन्होंने डीएमएफटी के गठन एवं समय-समय पर हुए संशोधन तथा वर्तमान में उपलब्ध बजट के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने डीएमएफटी के पूर्व में अनुमोदित कार्य प्रस्तावों की वर्तमान प्रगति रिपोर्ट के बारे में जानकारी दी।

Advertisement

बैठक में डीएफएफटी के तहत स्वीकृत राशि से पूर्ण हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूति, बरवा, डोडियाली, गुडा बालोतान व आकोली में कक्षा-कक्षों के मरम्मत कार्य एवं जिला मुख्यालय पर धवला रोड स्थित बेटी उपवन पर जिला कलक्टर द्वारा शिक्षा एवं वन विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली गई।

विज्ञापन

जिला कलक्टर निशांत जैन ने जनजाति छात्रावास के लिए रानीवाड़ा में निर्माणाधीन छात्रावास, स्मृति वन सांचौर, पीएचसी मरम्मत कार्य सूंथड़ी, झरनेश्वर मंदिर पर एनिकट निर्माण इत्यादि के संबंध में प्रगति पर चर्चा करते हुए निर्माणाधीन विकास कार्यों में गति लाते हुए समयबद्ध तरीके से निर्माण कार्य पूर्ण करने की बात कही।

Advertisement

बैठक में शामिल प्रस्तावों के बारे में विस्तृत चर्चा कर पूर्व में प्रबंधकीय समिति से अनुमोदित कुल 687.47 लाख के 16 प्रस्तावों एवं डीएमएफटी वार्षिक रिपोर्ट एवं ऑडिट रिपोर्ट को सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया

इस अवसर पर आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, परिषद के सदस्य नैनसिंह राजपुरोहित, पुष्पराज बोहरा, संजीव चौधरी, जुंझाराम चौधरी सहित उप वन संरक्षक यादवेन्द्र सिंह चुण्डावत, कोषाधिकारी हमीराराम मेघवाल, सीएमएचओ डॉ. रमाशंकर भारती, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक अशोक विश्नोई, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. आर.बी.सिंह, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता ताराचंद कुलदीप व जिला शिक्षाधिकारी प्रारंभिक श्रीराम गोदारा सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Related posts

जालोर के 9 आधार सेन्टरों का औचक निरीक्षण, 2 आधार केंद्रों को बंद करने की कार्यवाही

ddtnews

सांसद ने राउमावि लेटा में नवीन कक्षा-कक्षों व पुस्तकालय निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

ddtnews

सीएमएचओ ने रामसीन सीएचसी का किया निरीक्षण, अनियमितता पाये जाने पर व्यवस्था में सुधार करने के दिए निर्देश

ddtnews

आहोर विधायक राजपुरोहित ने किया जवाई बांध का निरीक्षण

ddtnews

VIP कल्चर और किसान के मुकाबले को उद्यमी बना सकता है रोचक!

ddtnews

अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को योजनाओं से लाभांवित किया जाना सुनिश्चित करें-जिला कलक्टर

ddtnews

Leave a Comment