सोनम कपूर की ‘ब्लाइंड’ फिल्म काफी समय से बनकर तैयार है. सिनेमाघरों में असफल होने के बाद अब इसे सीधे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया गया है। मेकर्स ने फिल्म को अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर बेचने की कोशिश की। हालांकि बहुराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म उत्पादकों द्वारा मांगी जा रही कीमत देने को तैयार नहीं थे। फिल्म चालू वर्ष में कभी भी रिलीज होगी क्योंकि लगभग एक ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ डील फाइनल हो चुकी है।
संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म ‘सांवरिया (Saawariya)’ से फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में एंट्री करने वाली सोनम कपूर एंटरटेनमेंट वर्ल्ड (Entertainment World) की बहुत शानदार एक्ट्रेस (Actress) मानी जाती हैं। पूरे चार सालों तक फिल्मी पर्दे से गायब रहने के बाद एक्ट्रेस ने अपनी आने वाली फिल्म ‘ब्लाइंड (Blind)’ से ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर तहलका मचाने की तैयीरी कर ली है।
फिल्म में सोनम कपूर आहूजा के अलावा पूरब कोहली, विनय पाठक और लिलेट दुबे भी हैं। यह फिल्म 2011 की कोरियाई फिल्म का आधिकारिक रीमेक है जिसका नाम ब्लाइंड भी था।
Advertisement