DDT News
राजनीति

MP- उमा भारती ने कहां, राहुल पीओके को जोडे, शराब को लेके भी कही यह बात

एमपी बैतुल में राहुल गांधी के लेके उमा भारती मे कहा की, अगर राहुल गांधी भारत जोडने को लेके गंभीर हैं तो उन्हें पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को जोडना चाहीए। भारत को जोड ने के लिए एक ही चीज बची है वह है पीओके यानी पाक अधिकृत कश्मीर। यह बात बीजेपी की फायर ब्रांड नेता पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कही थी। एमपी बैतुल में उमा भारती ने एक भाषण के दौरान यह कहा था। उन्होंने शराब नीति में बदलाव की भी बात कही है। शराब को लेके कहा की, शराब नहीं, देसी गाय का दूध पीना चाहिए। मधुशाला नहीं, गौशाला खोलो।

बैतूल में उमा भारती ने शराब को लेक कहा की, शराब का सेवन न करें, देसी गाय का दूध पिएं। मधुशाला से मधुशाला तक चलो। मधुशाला बंद करो, गौशाला खोलो। जो किसान गाय रखने में सक्षम थे। न चरवाहे बचे हैं, न गायों को बांधने की जगह बची है। इन तीनों की व्यवस्था करनी है। गाय बोझ नहीं सहारा है। मध्यप्रदेश में जैविक खेती का तेजी से विकास हुआ है। सरकार ने इसमें योगदान दिया है, जितनी जैविक खेती बढ़ेगी गाय की सुरक्षा उतनी ही बढ़ेगी।

Advertisement

उमा भारती ने विश्वास जताया है कि मध्यप्रदेश में नई शराब नीति शीघ्र लागू होगी। उन्होंने कहा कि पिछले साल जिस नीति की घोषणा की गई थी। इसमें कई खामियां थीं। श्रमिक कॉलोनी में शराब की दुकान नहीं होनी चाहिए। स्कूलों, अदालतों और अस्पतालों में शराब की दुकानें नहीं होनी चाहिए। वे परामर्श बैठक होने का इंतजार कर रहे हैं। ईस तरह उन्होंने राहुल गांधी के अलावा शराब को लेके भी यह बात कही थी।

Advertisement

Related posts

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक की ऐतिहासिक जीत पर मनाया जश्न

ddtnews

जालोर में शिवसेना ने मनाई बालासाहेब ठाकरे की जयंती

ddtnews

योजनाबद्ध तरीके से सांचौर भाजपा प्रत्याशी देवजी पटेल पर हमला… राव बोले – विरोधियों की कायराना हरकत

ddtnews

प्रदेश कांग्रेस सरकार किसान विरोधी – भाजपा जिलाध्यक्ष राव

ddtnews

धामिर्क स्थल पर राजनैतिक सभा का शिवसेना जिला प्रमुख पुरोहित ने जताया विरोध

ddtnews

पूर्व प्रधानमंत्री गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए

ddtnews

Leave a Comment