DDT News
जालोरसामाजिक गतिविधि

सेन समाज की प्रतिभाओं का किया सम्मान

  • छात्र-छात्राओं का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजन

जालोर. जालोर जिले के आहोर में श्री सेन शिक्षा जागृति मंच जिला जालौर के तत्वावधान में अष्टम छात्र-छात्राओं का प्रतिभा सम्मान समारोह श्री सेन वाटिका आहोर मे महंत रण्छोड़पुरी महाराज मठ सांथू के सानिध्य में व सेन शिक्षा जागृति मंच के अध्यक्ष भरत कुमार भाटी की अध्यक्षता में सरस्वती वंदना व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इसमें जिले से सर्वश्रेष्ठ को गोल्डमेडल शेष सिल्वर मेडल सहित 145 प्रतिभाओं व सरकारी सेवा में तथा शिक्षा, खेल आदि मे चयनित प्रतिभाओं का भी सम्मान किया गया तथा इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार सेन ने नशा मुक्ति एवं शिक्षा के बारे में बताया गया तथा पीजी कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर सोहनराज ने बताया कि अन्नदान व विद्यादान की सबसे बड़ा धन है। शिक्षा से सर्वांगीण विकास होता है।

Advertisement

राष्ट्रीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जालोर के गुलाब भाटी ने बताया शिक्षा के संस्कार जरूरी तथा अभिभावक अपने बच्चे को सुसंस्कार व मार्गदर्शन करे। इस अवसर पर प्रवासी मंडल मुंबई, सूरत, अहमदाबाद से सैकड़ों समाज बंधुओं ने भाग लिया। मोहनलाल गोयल पंचेरी, लालाराम सेन आहोर व्याख्याता, घेवरचंद सेवडी बाल विकास अधिकारी, मोहनलाल सेवड़ी, देवेंन्द्र भाटी, मांगीलाल सेवड़ी, जबरमल भाटी भीनमाल, लालाराम वमन, पुखराज भैसवाड़ा,भंवरलाल भाटी गोदन सेन वाटिका अध्यक्ष ,मीठालाल सेन बाला,रामचंद्र सेन कोटा,मदनलाल चारभुजा, जयंतीलाल दातलावास,प्रवीण कुमार जालोर, हस्तीमल रायथल राज.पुलिस, सांवलराम पुनासा पूर्व अध्यक्ष, पृथ्वीराज सेवडी,फुलाराम हरजी,प्रताप राठौड सेदरीया, रमेश कुमार दयालपुरा आदि समाज बंधुओं व छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन श्री सेन शिक्षा जागृति मंच के सचिव बाबूलाल नरसाणा ने किया।

Advertisement

Related posts

मांडोली गांव से आधा किलोमीटर दूर मिली बॉडी, परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने किया हत्या का मामला दर्ज

ddtnews

नगर परिषद की टीम द्वारा जालोर शहर में 15 किलो प्लास्टिक कैरी बैग्स जब्त

ddtnews

राज्य स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता : फील्ड इवेंट के मुकाबलों में चूरू का दबदबा रहा

ddtnews

चूरा में 66 वीं जिला स्तरीय 17 व 19 वर्ष स्कूली फुटबॉल प्रतियोगिता 6 से

ddtnews

पथमेड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से करेंगे सीबीजी गैस के प्लांट का लोकार्पण

ddtnews

सच्चे राष्ट्र भक्त थे वीर दुर्गादास – राठौड़

ddtnews

Leave a Comment