बेगूसराय में बुधवार शाम आबकारी विभाग की पुलिस टीम जब बेगूसराय मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत छापेमारी करने गयी थी तो शराब तस्करों ने उस पर हमला कर दिया और पथराव कर दिया।
आबकारी विभाग की एसएचओ खुशबू कुमारी ने कहा कि इलाके में अवैध शराब की बिक्री की सूचना मिलने पर वे छापेमारी करने गए थे। “हालांकि, जब पुलिस टीम पहुंची, तो अवैध शराब के कारोबार में लिप्त एक भीड़ ने हम पर पथराव शुरू कर दिया और यहां तक कि बांस के डंडों से भी हमला किया। हमले के बावजूद, पुलिसकर्मियों ने पीछे हटने से इनकार कर दिया। लोगों की शत्रुतापूर्ण भीड़ को देखकर मैंने पुलिस बल की मांग की। पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी जल्द ही वहां पहुंच गई और हमने फिर से छापेमारी की। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को देखकर हमलावर जल्द ही मौके से गायब हो गए। हालांकि, कुछ पुलिसकर्मियों को हमले में मामूली चोटें आईं। कार्रवाई के दौरान करीब 350 लीटर केमिकल मिश्रित ताड़ी बरामद की गई।
बेगूसराय के आबकारी अधीक्षक अविनाश प्रकाश ने कहा कि स्थानीय आबकारी एवं मद्यनिषेध विभाग की टीम लगातार उन जगहों पर छापेमारी करती रहेगी जहां शराब की बिक्री होती है।
उन्होंने कहा, “पुलिस कार्रवाई पर जवाबी कार्रवाई के ऐसे मामलों से सख्ती से निपटा जाएगा। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”