जालोर. श्री वीर वीरमदेव राजपूत छात्रावास जालोर में क्षत्रिय कर्मचारी कल्याण समिति, जालोर की बैठक जिलाध्यक्ष दशरथसिंह बालोत की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में क्षत्रिय कर्मचारी स्नेहमिलन एवं जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।साथ ही भूंगरा गैस अग्निकांड त्रासदी हेतु प्राप्त राशि के आय-व्यय का ब्यौरा पेश किया गया। जिसमें संपूर्ण जिले से समिति के सदस्यों से 3 लाख एक हजार की राशि प्राप्त हुई। प्राप्त राशि को चेक के माध्यम से संगठन के वरिष्ठ साथियों द्वारा पीड़ित परिवार को सुपुर्द किया गया।
कोषाध्यक्ष गोपालसिंह कानीवाड़ा ने सभी को बताया कि सितंबर 2021 में एकत्रित प्रत्येक खंड के सदस्यों से प्राप्त राशि की निर्धारित 50% राशि क्षत्रिय कर्मचारी कल्याण समिति, जालोर के खाते में शीघ्र जमा करवाने का आह्वान किया। बैठक में क्षत्रिय कर्मचारी स्नेहमिलन एवं जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह के बारे में विस्तृत चर्चा की गई एवं स्थान तय किया गया।
इस अवसर पर जिला संरक्षक नारायणसिंह कुंपावत, सचिव महिपालसिंह आकोली ,कोषाध्यक्ष गोपालसिंह कानीवाड़ा, मीडिया प्रभारी रूपसिंह राठौड़ नारणावास, अर्जुनसिंह देलदरी, छात्रावास वार्डन अर्जुन सिंह काणदर, जसवंतपुरा अध्यक्ष शैतानसिंह तेजावास एवं कोषाध्यक्ष देवीसिंह चेकला ,राजेंद्रसिंह मांडोली ,हीरसिंह सिराणा, विक्रमसिंह सिराणा आदि मौजूद थे।