जालोर. खटीक समाज की ओर से शुक्रवार को जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें अन्य समाजों की तरह ही खटीक समाज कल्याण बोर्ड का गठित करने की मांग की गई। इस दौरान रामानंद, सुरेश चावला, नन्दलाल खटीक, देवाराम बोराना, घेवर बुरासिया, डुगरमल, मोटाराम, लालबहादुर, इन्द्र कुमार, जयंती लाल, सुरेश, अचला राम, देवाराम चावला, अशोक कुमार चौहान, बलबीर, मुन्ना लाल, पवन दायमा, मन्नी राम तोसावडा, भरत टांक समेत समाजबंधु मौजूद रहे।
Advertisement