- जिले में एनटीईपी कार्यक्रम की गतिविधियां के बारे में ली जानकारी
जालोर. राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सब नेशनल सर्टिफिकेट के तहत जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जिले में की जा रही गतिविधियों का अवलोकन करने हेतु केन्द्र द्वारा नामित टीम द्वारा जिले में भ्रमण कर की जा रही गतिविधियां एवं कार्यव्यवस्था का व्यापक अवलोकन कर जानकारी ली। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. असीम परिहार ने बताया कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत वर्ष 2025 तक टीबी रोग का उन्मूलन किया जाना है।
इस संदर्भ में जालोर जिले का चयन टीबी मुक्त गतिविधि सब नेशनल सर्टिफिकेशन हेतु किया गया था। जिले में सब नेशनल सर्टिफिकेशन द्वारा चिन्हित ग्रामों में सर्वे भी करवाया जा रहा है। इन्हीं गतिविधियों का अवलोकन करने हेतु केन्द्र द्वारा नामित टीम में डॉ. सुमन सौरभ एवं डा. विनोद आर द्वारा जिले में भ्रमण कर जानकारी ली गई।
टीम द्वारा जिले में टीबी स्कोर, एनएनटी, टीपीटी, एंटी टीबी ड्रग्स की जिले में खपत, निजी चिकित्सकों, हॉलसेल एवं रिटेल्स दवा विक्रेताओं, निजी चिकित्सालय के प्रतिनिधियों, चिन्हित गांव में चल रहे एसएनसी सर्वे एवं स्वास्थ्य केन्द्र में भ्रमण कर एनटीईपी कार्यक्रम में की जा रही गतिविधियों का व्यापक अवलोकन कर जानकारी प्राप्त की गई।
इस अवसर पर डब्ल्यूएचओ कंसलटेंट डॉ. मोहम्मद आरीफ बेग, डा. खुशबु, डा. जी.के. बोहरा, डा. आर.के. बजाज, मयुर खंडेलवाल, हिरालाल चौधरी, सुरेश अग्रवाल, जाकीर हुसैन, पेकाराम, ओम खोरवाल, घेवरचंद समेत एनटीईपी कार्मिक उपस्थित रहे।