अरिजीत सिंह को भारी पड़ा ‘रंग दे तू मोहे गेरुआ’ गाना! कोलकाता में कैंसल हुआ कॉन्सर्ट
सिंगर अरिजीत सिंह का कोलकाता में होने वाला कॉन्सर्ट रद्द कर दिया गया है। कहा जाता है कि उन्होंने ‘रंग दे गरुआ’ गाने के राजनीतिक विवाद को टाल दिया था।
अरिजीत सिंह का फरवरी में कोलकाता में होने वाला लाइव कॉन्सर्ट अब रद्द कर दिया गया है।
सदन में चर्चा है कि अरिजीत सिंह को कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में रंग दे मुजे गरूआ गाना गाने का खामियाजा भुगतना पड़ा है.इस मामले पर राजनीति हो रही है।बीजेपी और टीमएमसी आमने-सामने आ गए हैं।
संयोग से जब मंच पर अरिजीत सिंह ने यह गाना गाया तो मंच पर ममता बनर्जी और शाहरुख खान भी मौजूद थे. इस गाने के बाद बीजेपी और टीएमसी के बीच विवाद शुरू हो गया और टीएमसी सरकार की निंदा की जाने लगी।
हालांकि, कोलकाता पुलिस सूत्रों के मुताबिक जी20 की प्लानिंग के चलते अरिजीत को वेन्यू बदलने की सलाह दी गई थी।
Advertisement