श्री समेद शिखरजी के दर्शन कराएं। यात्रा विशेष ट्रेन श्री चिंतामणि पारसनाथ एक्सप्रेस ट्रेन से होगी।
यात्रा के लिए सभी यात्रियों का रजिस्ट्रेशन करा लिया गया है।यात्रा के आयोजक राहुल सेठी व यश जैन ने बताया कि रेखा शरद जैन, मुख्य संघ अध्यक्ष राकेश डाली जैन को यात्रा का मुख्य सारथी बनने का अवसर मिला है। यात्रा में शामिल होने वाले लोग। धार रोड स्थित बालकृष्ण बाग में उनकी एक सभा हुई थी। वहां सभी ने एक-दूसरे का परिचय दिया और भ्रमण की जानकारी दी। इस अवसर पर समुदाय के नेताओं द्वारा यात्रा के संपूर्ण विवरण वाली एक पुस्तक का विमोचन किया गया। इस मौके पर नववर्ष के लिए चयनित युवा-महिला प्रकोष्ठ की पूरी टीम को शपथ दिलाई गई।
आठ दिन का सफर
सम्मेद शिखरजी बाउंड ट्रेन में एक एसी कोच, 14 स्लीपर कोच और एक पैंट्री कार है। कुल 18 कोच वाली ट्रेनें होंगी। यह लगातार तीसरी बार है जब इतनी बड़ी यात्रा की शुरुआत इंदौर से होगी। 1251 समाज स्पेशल ट्रेन से समेद शिखर जी को जाएगी। सभी यात्री टिकट ऑनलाइन बुक किए जाते हैं। यह यात्रा आठ दिनों की होगी। ट्रेन 1 जनवरी को शाम 7.30 बजे इंदौर स्टेशन से रवाना होगी।