उत्तर प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की सर्दी ने पिछले पांच सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
प्रदेश के कानपुर सहित आस पास की जगहों में हालांकि पिछले वर्षों की अपेक्षा सर्दी देर से आयी लेकिन पिछले 48 घंटे में 6.8 डिग्री पारा पिछले पांच वर्षों में पहली बार गिरा है। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (के मौसम विभाग ने यह चेतावनी जारी की है कि बर्फीली हवाएं चलने की वजह से तापमान अभी और नीचे जा सकता है। मंगलवार को जहाँ अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जबकि रविवार को दिन का तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस था। सोमवार को इसमें दो डिग्री की और गिरावट दर्ज की गई। इसी तरह न्यूनतम तापमान रोजाना एक डिग्री लुढ़क रहा है। 27 दिसंबर को यह 7 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। सोमवार को हवा 4.5 किमी की रफ्तार से चली। इस वजह से ठंड ज्यादा महसूस हुई है।
पर्वतीय क्षेत्रों से आ रही हवाओं के कारण मैदानी क्षेत्रों में ठंड बढ़ रही है। मौसम विभाग के प्रमुख डॉ. एसएन पांडेय के अनुसार अगले तीन दिनों में पहाड़ों पर बर्फबारी अधिक होने की संभावना है। इस बीच अगले दो दिनों में हल्के बादल भी आ सकते हैं। मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी में कहा गया कि मार्निंग वॉक पर सूर्योदय के बाद ही निकलें।