जालोर. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला जज सिया रघुनाथान की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान राजस्थान पीडित प्रतिकर योजना के तहत प्राप्त आवेदनों में 15 लाख रूपये की प्रतिकर राशि स्वीकृत की गई। बैठक में पीडित प्रतिकर के 11 आवेदन रखे गये जिसमें स्वीकृत आवेदनों में 15 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई। बैठक में जिला कलेक्टर निशांत जैन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विरेन्द्र कुमार मीणा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महेश कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र चौधरी, लोक अभियोजक देवेन्द्रसिंह, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपालसिंह राजपुरोहित सहित मौजूद रहे
Advertisement