- राजसुगम सेवा संस्थान व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालोर के तत्वावधान में अभिनव पहल
जालोर. राजसुगम सेवा संस्थान व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालोर की ओर से चलाए जा रहे वस्त्र अर्पित अभियान समाजिक सरोकार के तहत अभिनव पहल है, इस अभियान के माध्यम से संस्थान की ओर अनजान चेहरों पर मुस्कान लाने का प्रयास किया जा रहा है, हर व्यक्ति को अपनी कमाई का कुछ अंश असहाय लोगों की सहायता करने में खर्च करने का प्रयास करना चाहिए, यह बात जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश सिया रघुनाथदान ने कहीं, गुरूवार को जिला एवं सेशन न्यायाधीश सिया रघुनाथदान ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में बनाए गए वस्त्र संग्रहण केन्द्र पर आकर वस्त्र दान करते हुए और संस्थान की ओर से चलाए जा रहे इस अभियान की सराहना की।
उन्होंने कहा कि विभिन्न स्थानों में कई बच्चे, महिलाएं व वृद्धजन ऐसे है जो गर्म कपडों के अभाव में सर्द रातें काटने को मजबूर है, ऐसे जरूरतमंद लोगों को संस्थान द्वारा चलाये जा रहा वस्त्र अर्पित अभियान से काफी राहत मिलेगी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश विरेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि स्वयं सेवी संस्थान व प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में चलाए जा रहे वस्त्र अर्पित अभियान में लोग रूचि लेकर वस्त्र दान कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए शहर में 6 स्थानों पर वस्त्र संग्रहण केन्द्र बनाए गए है, जहां पर आमजन द्वारा नये पुराने वस्त्र जमा करवाए जा सकते है।
24 दिसंबर तक चलेगा अभियान
जालोर शहर में ’’वस्त्र अर्पित’’ अभियान के तहत 24 दिसंबर तक विभिन्न स्थानों पर वस्त्र जमा करवाए जा सकते हैं, आमजन से आह्वान है कि वे अनजान चेहरों की सहयात हेतु नये पुराने पहनने योग्य साफ सुथरे कपडे जमा करवाए।