जालोर. धवला के माताजी मंदिर प्रांगण में श्री क्षत्रिय युवक संघ का 77 वाँ स्थापना दिवस भूंगरा गैस त्रासदी श्रद्धांजलि सभा के रूप में मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संभाग प्रमुख अर्जुनसिंह देलदरी द्वारा गणेश वंदना एवं प्रार्थना से किया गया। अमरसिंह चाँदणा ने “हिन्दू के कुल के ” सहगीत का गायन किया। ईश्वरसिंह साँगाणा ने नव वर्ष सन्देश का पठन किया। जोधपुर के भुंगरा गाँव में विवाह समारोह के दौरान गैस त्रासदी में काल-कवलित हुए समस्त लोगों को दो मिनट का मौन रखकर सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की। मंत्र ” शौर्यं तेजो.” के साथ ही कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम में आरएएस अधिकारी मौर कंवर सणधरा, रूपसिंह राठौड़ नारणावास, ईश्वरसिंह देसु, नेपालसिंह दुदवा, कल्याणसिंह मुनाबाव, मदनसिंह , गंगासिंह , खुशालसिंह , गजेसिंह, मनोहरसिंह , चंदनसिंह , ईश्वरसिंह ,सुमेरसिंह , राजेन्द्रसिंह , भवानी सिंह व क्षत्रिय एवं क्षत्राणियाँ उपस्थित रही।