- मामला दर्ज किया
जालोर. जालौर जिले के नोसरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत भवरानी में मंगलवार रात करीब नौ बजे सिविल ड्रेस (बिना वर्दी) में शराब का ठेका जांच करने गए एक पुलिसकर्मी पर सेल्सकर्मी ने लाठी से हमला कर दिया। जिससे उसके हाथ को चोटें आई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। नोसरा थानाधिकारी नरेंद्र पवार ने बताया कि भवरानी में मंगलवार रात को भवरानी पुलिस चौकी के हेडकांस्टेबल रूपसिंह भवरानी में स्थित शराब की लाइसेंसशुदा दुकान पर रात करीब 9 बजे जांच करने गए थे। दुकान का एक हिस्सा खुला पाए जाने पर जांच करने गए थे। इस दौरान सेल्सकर्मी नकुलसिंह पुत्र कानसिंह राजपूत ने उस पर लाठी से हमला कर दिया। जिससे हेड कांस्टेबल रूपसिंह के हाथ को चोट लगी है। थानाधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर आरोपी नकुलसिंह को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। वहीं दूसरी ओर शराब दुकान के लाइसेंसधारक ने बताया कि दुकान बंद थी, सेल्सकर्मी अंदर था, सिविल ड्रेस में कोई व्यक्ति गया था जो बंद ताले के आगे हाथ रखकर फोटो खींचने का प्रयास कर रहा था। सेल्सकर्मी ने सोचा कि वह ताला तोड़ने का प्रयास कर रहा है, इसलिए उसने अंदर से लाठी मारने का प्रयास किया। जिससे वह लाठी उसके हाथ पर लग गई। पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में था, इसलिए वह पहचान नहीं पाया था।
मुख्यमंत्री ने की है सख्ती
राजस्थान में रात 8 बजे बाद शराब बिक्री पर रोक है। पुलिस की लापरवाही पर पिछले दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सख्त हिदायत देते हुए पुलिस अधीक्षक व सम्बंधित थानाधिकारियों को सचेत किया था कि रात 8 बजे बाद शराब बिक्री होते पाई गई तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी। इस पर जिला पुलिस भी सख्त हो गई है। 8 बजते ही सम्बंधित लाइसेंसशुदा दुकानों का लाइव फ़ोटो लेकर उच्चाधिकारियों को दुकान की वस्तुस्थिति के बारे में अवगत करवाया जाता है।