जालोर. एक्सीलेंस शिक्षण संस्थान के तत्वावधान में 27 नवंबर को आहोर में आयोजित एक्सीलेंस छात्रवृत्ति परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। जिसमें आहोर में 2 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिसमें 512 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। संस्था के निदेशक राहुल राजपुरोहित ने बताया कि इस परीक्षा में खुश्बू सुथार पुत्री शंकरलाल सुथार ने प्रथम स्थान हासिल किया ।
खुशबू वर्तमान में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आहोर में अध्ययनरत हैं। खुशबू ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता एवं गुरुजनों को दिया । द्वितीय स्थान पर रही दिया मालवीय पुत्री जितेंद्र मालवीय वर्तमान में केंद्रीय विद्यालय जालोर में अध्ययनरत हैं। दिया ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता एवं गुरुजनों को दिया। तृतीय स्थान पर रहे प्रकाश चुंडावत पुत्र अमरचंद चुंडावत वर्तमान में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।
परीक्षा प्रभारी सचिन राजपुरोहित ने बताया कि प्रथम पुरस्कार में 2100 नकद, प्रमाण पत्र, स्मृति चिह्न, एवं इंग्लिश स्पोकन कोर्स में 100 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। वहीं द्वितीय पुरस्कार में 1100 नकद, प्रमाण पत्र, स्मृति चिह्न, एवं इंग्लिश स्पोकन कोर्स में 50 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। तृतीय पुरस्कार में 501 नकद, प्रमाण पत्र, स्मृति चिह्न, एवं इंग्लिश स्पोकन कोर्स में 30 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को इंग्लिश स्पोकन कोर्स में 20 प्रतिशत की छूट एवं प्रमाण पत्र दिया जायेगा।
निदेशक राहुल राजपुरोहित ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी एवं परीक्षा के सफल आयोजन हेतु रमेश कुमार दर्जी नगर अध्यक्ष एबीवीपी आहोर, हीरालाल राठौड़ निदेशक आराधना पीजी कॉलेज आहोर, हनु प्रजापति निदेशक के.पी. कॉलेज आहोर, श्रवण प्रजापत,अरुण सुथार, अरुण कुमार गंगावा का आभार व्यक्त किया।