जालोर. दिल्ली के रामलीला मैदान में विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को होने वाली महारैली में शामिल होने के लिए रविवार को बागोड़ा पंचायत समिति से भारतीय किसान संघ जोधपुर जैविक प्रांत प्रमुख गणेशाराम चौधरी धुम्बडिया, नरिंगाराम पटेल निम्बावास व तहसील अध्यक्ष सताराम बेनीवाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसानों ने रैली निकाल बस से दिल्ली रवाना हुए।
किसान नेता गणेशाराम चौधरी व नरिंगाराम पटेल निम्बावास ने मीडिया को बताया कि भारतीय किसान संघ के रामलीला मैदान दिल्ली में होने वाले धरना में हमारी किसानों के लिए फसलों का लागत आधारित लाभकारी मूल्य देने, कृषि आदानों पर जीएसटी हटाने, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि राशि बढ़ाने, हर खेत को फसलों की सिंचाई में पानी देने समेत कई बिंदुओं पर महारैली में किसानों के वाजिब हक की मांग उठाई जाएगी।
इस दौरान जोधपुर प्रान्त जैविक प्रमुख गणेशाराम चौधरी धुम्बडिया, किसान नेता नरिंगाराम पटेल निम्बावास, तहसील अध्यक्ष सताराम बेनीवाल, छैलसिंह मोरसीम, बाबुराम धेडू उपाध्यक्ष, पीराराम मेया की ढाणी, सेलाराम चौधरी, भोलाराम चौधरी बगोटी, लुम्भाराम वाड़ा, नारणा राम दामण, नैनाराम डाबली, हैम सिंह धुम्बडिया, बाबूराम रंगाला, देवाराम, गोमाराम, दुदाराम डाबली, हंजाराम निम्बावास, पूनमाराम मेया की ढाणी, खेताराम बिजलियां, जेठाराम, पदमाराम, कालुराम, धुखाराम, भगवाना राम, बेसरा राम, वनाराम बगोटी, जबरा राम मोरसीम, रवजी राम बाली, नरपत धुम्बडिया, पारसाराम पुरोहित नया मोरसीम समेत बड़ी तादाद में किसान रैली में उपस्थित रहे। इसके बाद दोपहर को बस स्टैंड से दिल्ली के लिए स्लीपर कोच बस से किसान जय जवान जय किसान के नारे लगाते हुए प्रस्थान किया गया।