जालोर. लेटा पंचायत के काकरी की ढाणी में एक व्यक्ति के घर में आग लगने से उसका नुकसान हो गया था। जिसकी जानकारी मिलने पर शुक्रवार को शिवसेना जिला प्रमुख ने उसे आर्थिक सहायता व जरूरतमंद का सामान देकर सम्बल प्रदान किया।
जानकारी के मुताबिक आग लगने से चमनाराम के घर का पूरा सामान जल कर नष्ट हो गया था। आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति को शिवसेना जिला प्रमुख रूपराज राजपुरोहित ने परिवार को कम्बलें , रजाई स्वेटर व खाद्यसामग्री की पूरी किट व 11 हजार रुपए की आर्थिक सहायता कर परिवार को सम्बल दिया।
Advertisement
शिवसेना जिला प्रमुख रूपराज पुरोहित ने बताया कि कमजोर वर्ग के तबके के लिए शिवसेना हमेशा तैयार है। इस दौरान जालोर शहर प्रमुख शिवसेना कैलाश वैष्णव, शिवसेना नेता भोमाराम राणा, दोलतराम मेघवाल उपस्थित थे।
Advertisement