जालोर. जालोर शहर में हरिदेव जोशी सर्किल पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। गिरधर सीमेंट कंपनी के डायरेक्टर मनीष बंसल ने बताया कि जेके लक्ष्मी सीमेंट के तत्वाधान में सामाजिक उत्तरदायित्व निर्वहन के अंतर्गत राजमिस्त्री, मजदूर, ठेकेदार एवं उनके परिवार जनों के लिए विशेष निशुल्क जांच के साथ परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि चिकित्सा शिविर में शुगर जांच, रक्त जांच, बीपी, हिमोग्लोबिन, एनीमिया सहित अन्य विभिन्न जांच द्वारा 213 पुरुष एवं महिलाओं की निशुल्क जांच कर चिकित्सा परामर्श देकर लाभान्वित किया गया। जांच एवं परामर्श शिविर का शुभारंभ मधुश्री लैब के ट्रस्टी दशरथ चौधरी ,गिरधर गोपाल बंसल एवं विनीत सिंह ने दीप प्रज्वलन एवं फीता काटकर किया।
मनीष बंसल ने बताया कि जेके लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड के तत्वाधान में सामाजिक सरोकार की कड़ी में आयोजित इस निशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर में आवश्यकता वाले लोगों को परामर्श के साथ दवाइयां भी उपलब्ध करवाई गई l
उन्होंने बताया कि अगली कड़ी में आई कैंप तथा सिलिकोसिस जांच के लिए भी शिविर शीघ्र ही आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर दिनेश चौधरी, बहादुर सोलंकी, अचल सिंह परमार, पप्पू तिवारी, सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।