जालोर. जालोर-सिरोही लोकसभा सांसद देवजी एम. पटेल ने केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात कर जालोर जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना करने की मांग रखी।
सांसद पटेल ने मुलाकात के दौरान मंत्री मांडविया को बताया कि जालोर जिला चिकित्सा एवं शिक्षा की दृष्टि से अत्यंत पिछड़ा हुआ है। जालोर जिला जोधपुर संभाग मुख्यालय से 140 किलोमीटर दूर स्थित है। जालोर जिला मुख्यालय स्थित सबसे बड़े अस्पताल में मात्र 150 बेड उपलब्ध है। जिले में 13 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 72 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं 425 उप स्वास्थ्य केंद्र संचालित है, जालोर जिले में कई गांवों में उप स्वास्थ्य केन्द्र नहीं है। इस प्रकार जालोर जिले में मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी है। जालोर जिले में मेडिकल कालेज के लिये जिला मुख्यालय के पास ग्राम लेटा में 8 हेक्टेयर भूमि आवंटित की जा चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि राष्ट्र के सभी लोगों को बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं मिलें।
सांसद पटेल ने केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया से स्थानीय लोगों को गुणात्मक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए जालोर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की स्वीकृति जारी करने का अनुरोध किया।