- आरोपी को पुलिस ने किया दस्तयाब
जालोर. जिले के आहोर थाना क्षेत्र के बुडतरा गांव में गुरुवार शाम को एक मनचले युवक ने धारदार हथियार से एक नाबालिग की हत्या कर दी ।सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और आरोपी युवक को दस्तयाब कर लिया। आहोर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुड़तरा निवासी पुरुषोत्तम पुत्र हजारीलाल हरिजन ने गुरुवार शाम को गांव में नाबालिग बच्ची पर धारदार हथियार से वार कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर आहोर मोर्चरी में रखवाया है। आरोपी को पुलिस ने दस्तयाब कर लिया है। पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।
सनकी टाइप युवक की आदत
जानकारी में सामने आया कि युवक सनकी टाइप का था। उसने आवेश में आकर दलित परिवार की नाबालिग बच्ची पर धारदार हथियार से वार कर दिया। वार इतना तेज था कि अस्पताल पहुंचाने से पहले ही उसका दम टूट गया। पुलिस ने भी सूचना मिलते ही गम्भीरता दिखाते हुए तत्काल मौके पर पहुंची। आरोपी को दस्तयाब कर लिया गया है।