जालोर. जिले के प्रभारी मंत्री अर्जुनसिंह बामनिया ने वर्चुअल रूप से तथा जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने सर्किट हाउस में फीता काटकर सर्किट हाउस में नवनिर्मित वीवीआईपी सुईट कक्षों का लोकार्पण किया।
राज्य के जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री अर्जुनसिंह बामणिया ने अपने वर्चुअल उद्बोधन में कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में विकास की कड़ी में सर्किट हाउस जालोर में वीवीआईपी सुईट कक्षों का निर्माण जिले के लिए वरदान साबित होगा तथा ये राज्य सरकार की ओर से दी गई सौगातों के रूप में एक सौगात है।
जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने कहा कि सर्किट हाउस में नवनिर्मित वीवीआईपी सुईट कक्षों के निर्माण से इनमें रूकने वाले जनप्रतिनिधि व अधिकारी आमजन से रूबरू होकर जनहित की बात करेंगे। जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बनाये गये वीवीआईपी सुईट कक्षों के निर्माण कार्य की सराहना की।
जिला कलक्टर निशांत जैन ने सर्किट हाउस के विकास की कार्ययोजना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि वीवीआईपी सुईट कक्षों के निर्माण में 38.10 लाख रूपये व्यय हुए है। इन कक्षों में बाहर से आने वाले जनप्रतिनिधि व अधिकारी जनसुनवाई कर आमजन की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान कर सकेंगे।
जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने नवनिर्मित कक्षों के इन्फ्रास्ट्रक्चर की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह जिले के लिए उपयोगी साबित होंगे। कार्यक्रम के अंत में अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने अतिथियों का आभार ज्ञापित किया।
इस अवसर पर जिला स्तरीय बीस सूत्री कार्यक्रम समिति के सदस्य सवाराम पटेल,, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, जालोर उपखण्ड अधिकारी दौलतराम चौधरी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अनिल माथुर सहित विभिन्न अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।