जालोर. श्री राजाराम युवा जागृति मंच शिकारपुरा राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष पुखराज चौधरी बगोटी के जन्मदिन पर गुरुवार को बागोड़ा उपखंड मुख्यालय के बजरंग हाॅस्पिटल में एक दिवसीय रक्तदान शिविर आयोजित हुआ।
बागोड़ा कस्बे बजरंग हाॅस्पिटल में श्री राजाराम युवा जागृति मंच शिकारपुरा राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष पुखराज चौधरी बगोटी के जन्मदिन को लेकर उत्साह के साथ रक्तदान करने वाले युवाओं का तांता लगा रहा। इस मौके पर रक्तदान करने वाले युवाओं का चौधरी ने स्वागत कर मान बढ़ाया। रक्तदान शिविर में 85 युवाओं ने चौधरी के जन्मदिन पर रक्तदान किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रधान सविता देवी राणा व भीनमाल पंचायत समिति प्रधान किरण भारतीय ने सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर की गई। रक्तदान करने के लिए पटवारी भीमाराम चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी रामनारायण विश्नोई बागोड़ा समेत अन्य ने स्वेच्छा से 85 यूनिट ब्लड दिया। ताकि जरुरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध हो सके।
शिविर में भाजपा नेता एंव राजाराम युवा जागृति मंच शिकारपुरा प्रदेशाध्यक्ष पुखराज चौधरी ने अपने जन्म दिवस पर शरीक हुए रक्त वीरों को अपने दुपहिया वाहन संचालन के दौरान खुद की सुरक्षा को लेकर हेलमेट वितरित करते हुए कहा कि जीवन अमूल्य है और दिनोदिन लोगों को क्षण भर की फुर्सत नहीं मिलती है इसके लिए वाहनों को तेज चलाकर जल्दी काम निपटाने की सबको रहती है और यही कारण हमारे जीवन का अंत कर देता है इसलिए कितना ही कार्य जरुरी हो अपने वाहन की गति निर्धारित सीमा में लेकर चले ताकि आपका परिवार आप पर निर्भर है। बिना हेलमेट दुपहिया वाहन नहीं चलाने की सलाह दी।
रक्तदान शिविर में बागोडा प्रधान सविता देवी राणा, भीनमाल प्रधान किरण भारतीय, नांदिया सरपंच हिंगलाज दान चारण, भाजपा मंडल अध्यक्ष गंगाराम माली, महामंत्री नसीर खा चेनपुरा, भाजयुमो जिला मंत्री विकास सोलंकी, थानाराम चौधरी, डाॅ संदीप पाटील, पी एम मीणा, डाॅ सीकेत शर्मा, एडवोकेट जामताराम, पहलाद चौधरी, चैलाराम, मोडसिंह, ग्राम विकास अधिकारी रामनारायण विश्नोई, ईश्वर सिंह राव, मांगीलाल सुथार, नरिंगाराम, दमाराम जाट, शंभु राम, पुखराज कुडा़ ध्वेचा, दिव्यांग प्रभुराम, जैताराम कुका, दशरथ सिंह राव, देवेन्द्र सिंह चौहान, नारणाराम दामण, भजनलाल, सुरेश कुमार, रामकिशन, बद्रीप्रसाद सोबड़ावास, जानुराम चौधरी चैनपुरा, राणराम मेघवाल, प्रधान प्रतिनिधि जबरा राम राणा विच्छावाड़ी व मोहन चौधरी, अर्जुन चौधरी, महेन्द्र चौधरी, नारायण, दिनेश पारंगी, सुनील, राज किशन, गंगाराम, जितेन्द्र, कुसुम, पार्वती, जमका देवी, रेखा, रेशमा समेत हाॅस्पिटल स्टाफ उपस्थित रहे।