DDT News
अपराधजालोरसांचौरसायला

गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या के बाद जालोर पुलिस हरकत में आई, दो स्थानों बड़ी कार्रवाई कर हथियार बरामद किए, दस जने गिरफ्तार

  • सांचौर व सायला में अलग अलग बड़ी कार्रवाई

जालोर. प्रदेश के सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहट की जिस प्रकार से हत्या की गई है, उससे राजस्थान की पुलिस सतर्क होते हुए अवैध हथियार तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई का अभियान शुरू कर दिया है। इसी के तहत जालोर पुलिस की टीम ने अलग अलग दो स्थानों से बड़ी मात्रा में हथियार व जिंदा कारतूस बरामद कर दस आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि जिला स्पेशल टीम एवं पुलिस थाना सांचौर की टीम के द्वारा अवैध हथियार तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए सांचौर में एक मकान पर दबिश देकर 2 देशी पिस्टल मय मैग्जीन 4 खाली मैग्जीन, 59 जिन्दा कारतूस बरामद कर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार अवैध हथियार के साथ सायला क्षेत्र में भी तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि डीएसटी व सांचौर पुलिस के नेतृत्व में क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के तस्करों, अवैध हथियारों के विरुद्ध कार्यवाही के लिये निरन्तर संयुक्त रूप से धरपकड़ एवं नाकाबन्दी की कार्यवाही जारी है।

Advertisement

इसी के क्रम में बुधवार को सांचौर के माधव नगर में स्थित एक मकान पर जिला स्पेशल टीम प्रभारी उप निरीक्षक लालाराम मय जाब्ता एवं उप निरीक्षक राजूसिंह मय जाब्ता की टीम के द्वारा संयुक्त रूप से दबिश दी गई। कार्यवाही करते हुए दो लोडेड पिस्टल मय मैग्जीन 4 खाली मैग्जीन, 59 कारतूस बरामद किये जाकर कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारसुदा आरोपियों से की गई पूछताछ के आधार पर प्राप्त सूचना से सायला थानाधिकारी प्रदीप डांगा को अवगत करवाया गया, जिनके द्वारा सुराणा निवासी जसवन्तसिंह पुत्र भंवरसिंह राजपूत वगैरह तीन जनों से एक पिस्टल, दो मैग्जीन व चार कारतूस बरामद किये गये। आरोपियों के कब्जे से बरामद हथियार एवं कारतूसों के सम्बन्ध में प्रकरण दर्ज करने की कार्यवाही जारी है। गिरफ्तारसुदा आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है।

अवैध शराब भी बरामद की

इसी प्रकार पुलिस थाना सांचौर की टीम के द्वारा सरहद मेड़ा जागीर में एक पिक अप ट्रोला के अन्दर से विभिन्न ब्राण्ड की शराब के कुल 65 कार्टून मेड़ा जागीर निवासी मेघाराम पुत्र नागजीराम देवासी तथा नागजीराम पुत्र जगसीराम देवासी की रहवासी ढाणी पर दबिश देकर किंगफिशर बीयर के कुल 12 कार्टून जब्त किये जाकर दो वाहनों को जब्त किया गया। इसी प्रकार सरहद नैनोल में नाकाबन्दी के दौरान कुल 2 कार्टून, 80 टीन अवैध शराब जब्त की जाकर एक पिक अप ट्रोला को जब्त किया गया। इसमें आरोपी मेड़ा जागीर निवासी मफाराम पुत्र नागजीराम देवासी मौके से वाहन को छोड़कर फरार हो गया।

Advertisement
हथियारों के साथ सांचौर से इनको किया गिरफ्तार

सांचौर से दो लोडेड पिस्टल मय मैग्जीन 4 खाली मैग्जीन 59 जिन्दा कारतूस बरामद कर रावली नाडी गुड़ामालानी निवासी देवीलाल पुत्र किशनाराम विश्नोई, कालूपुरा सांचौर निवासी अशोककुमार पुत्र पूनमाराम विश्नोई, माधव नगर सांचौर निवासी श्रीराम पुत्र भेराराम विश्नोई, बी ढाणी निवासी नरेन्द्रकुमार उर्फ नन्दू पुत्र भागचन्दराम विश्नोई, गांधव निवासी हरिराम पुत्र रूगनाथराम विश्नोई, हिंगलाजदान नगर निवासी विक्रम पुत्र हंसराज खत्री व कालूपुरा निवासी रमेशकुमार पुत्र वागाराम विश्नाई को गिरफ्तार किया गया। इनसे दो वाहन भी जब्त किए गए।

सायला पुलिस ने अवैध हथियार एक पिस्टल, दो मैग्जीन, चार कारतूस बरामद कर तीन को गिरफ्तार किया

इधर, निशानदेही पर सायला पुलिस ने भी बड़ी कार्रवाई की।डीडीटी को मिली जानकारी के मुताबिक थानाधिकारी प्रदीप डांगा के नेतृत्व में टीम ने सुराणा हाल बावतरा निवासी जसवंतसिंह पुत्र भंवरसिंह दहिया राजपुत, नून निवासी किशोरसिंह पुत्र भंवरसिंह राजपुरोहित व तातोल निवासी भानाराम पुत्र आम्बाराम लुहार के कब्जे से बिना वैध अनुज्ञापत्र के अवैध एक पिस्टल, दो मैगजीन, चार कारतूस बरामद का उपयोग में ली गई जीप को जब्त कर गिरफ्तार किया।

Advertisement

Related posts

60 पुलिस कार्मिकों को साइबर अपराधों की पहचान करने की बारीकियों से किया पारंगत

ddtnews

पीएम सम्मान किसान निधि के लिए ई-केवाईसी जरूरी – बीडीओ

ddtnews

जालोर जिले में 2 भाजपा, 2 कांग्रेस व 1 निर्दलीय उम्मीदवार विजयी घोषित

ddtnews

आप सब मेरा परिवार हो, सुख-दुःख की हर घड़ी में आप हमेशा मुझे अपने साथ पाएंगे – लुम्बाराम चौधरी

ddtnews

कोटा में कोचिंग कर रहे झाब के छात्र ने दे दी अपनी जान

ddtnews

Leave a Comment