DDT News
भीनमालजालोरसामाजिक गतिविधि

भीनमाल में कौशल, रोजगार, उद्यमिता एवं मार्गदर्शन शिविर आयोजित

  • जिला कलक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक ने शिविर का किया उद्घाटन

जालोर. जिला प्रशासन एवं रोजगार विभाग जालोर के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को जी.के गोवाणी राजकीय महाविद्यालय, भीनमाल में एक दिवसीय कौशल, रोजगार, उद्यमिता एवं मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया।

जिला कलक्टर निशान्त जैन व जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने फीता काटकर रोजगार शिविर का उद्घाटन किया। इसके उपरान्त उन्होंने रोजगार शिविर में विभिन्न नियोजकों एवं सरकारी विभागों की स्टॉल्स का अवलोकन कर जानकारी प्राप्त की।

Advertisement

शिविर के दौरान जिला कलक्टर निशान्त जैन ने आशार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि रोजगार शिविर में नियोजकों की ओर से उपलब्ध करवाये गये रोजगार के अवसरों का अधिक से अधिक लाभ उठावें। उन्होंने भाषा व संवाद कौशल विकसित कर जीवने में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने आशार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर उसके अनुरूप जीवन में चलकर लक्ष्य अर्जित करने के लिए प्रेरित किया। भीनमाल उपखण्ड अधिकारी जवाहरराम चौधरी ने रोजगार शिविर आयोजन के संबंध में जानकारी दी।

Advertisement

रोजगार शिविर के साथ कैरियर मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न क्षेत्र नर्सिंग, कृषि, पशुपालन, शिक्षा, आईटीआई व आरसेटी इत्यादि के विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों के बारे पीपीटी के माध्यम से प्रजेन्टेशन देकर जानकारी दी गई।

रोजगार शिविर के दौरान नाहर हॉस्पीटल भीनमाल, भूपेन्द्र हॉस्पीटल भीनमाल, चेकमेट सर्विसेज भुज, एल एण्ड टी फाइनेन्स अहमदाबाद, रीको, उद्योग समिति, अन्नपूर्णा फाइनेन्स उदयपुर, स्वंतत्र माइक्रो फाइनेन्स, एलआईसी भीनमाल, प्रवीण एसोसिएट्स भीनमाल इत्यादि ने बेरोजगार आशार्थियों का चयन कर उन्हें लाभान्वित किया। वही उद्योग विभाग, अनुजा निगम, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, अल्पसंख्यक विभाग, श्रम विभाग, राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास निगम, आईटीआई, लीड बैंक इत्यादि विभागों द्वारा विभागीय जानकारी दी जाकर आशार्थियों का लाभान्वित किया गया।

Advertisement

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य शिप्रा पोदार, कोमल कव्याल, प्रेम किशोर चंद्रा, धर्मपाल गोस्वामी द्वारा अतिथियों का आभार ज्ञापित कर महाविद्यालय की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। एनसीसी कैडेट्स द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन मीठालाल जांगिड़ द्वारा किया गया।

रोजगार शिविर में 424 आशार्थियों का प्रारंभिक चयन, 120 आशार्थियों का प्रशिक्षण के लिए चयन करने के साथ ही 102 आशार्थियों को विभागीय जानकारी दी गई। शिविर में लगभग 1200 आशार्थी उपस्थित रहे।

Advertisement

शिविर में नगरपालिका अध्यक्ष विमला बोहरा, जिला रोजगार अधिकारी आनन्द कुमार सुथार, रीको के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक महेश पटेल, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक संग्रामराम देवासी, तहसीलदार रामसिंह राव, सीआई लक्ष्मणसिंह इत्यादि उपस्थित रहे।

Advertisement

Related posts

केन्द्र सरकार की पीएम सूर्यघर योजना से लोगों को बिजली के बिलों में मिलेगी राहत

ddtnews

निजी विद्यालयों को परेशान करने की नीति बर्दाश्त नहीं करेंगे – विक्रमसिंह

ddtnews

नरपत लाल आर्य श्रीयादे सेवा संस्था के अध्यक्ष मनोनीत

ddtnews

तड़के पुलिस की धरपकड़ : जालोर में 60 पुलिस की टीमों ने 325 आरोपियों को किया गिरफ्तार

ddtnews

जालोर जिले में 200 करोड़ के 40 एमओयू हो चुके

ddtnews

रोटरी क्लब के करियर गाइडेंस सेमीनार में नर्सिंग क्षेत्र के अवसरों पर दी जानकारी

ddtnews

Leave a Comment