जालोर. जिले के आहोर कस्बे में स्थित आराधना पी.जी. कॉलेज आहोर के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय अंतर्सदनीय महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 2022 का राजकीय खेल मैदान में समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि हितेश त्रिवेदी तहसीलदार आहोर एवं विशिष्ट अतिथि जसवंतसिंह उदावत वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक, महिपालसिंह करणोत, अतिथि रमेश कुमार दर्जी नगर अध्यक्ष एबीवीपी आहोर, जैकी शर्मा महालक्ष्मी स्पोर्ट्स व कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक हीरालाल राठौड़ ने की। तीन दिनों में विभिन्न प्रकार के खेल आयोजित हुए, जिसमें अंतिम दिन क्रिकेट पुरुष वर्ग फाइनल मैच में केसरीसिंह बारहठ दल विजयी रहा।
मुख्य अतिथि तहसीलदार हितेश त्रिवेदी ने कहा कि खेलों में कभी भी खिलाड़ी को हार से निराश नहीं होना चाहिए बल्कि कड़ी मेहनत के साथ जीत के सतत प्रयास करते रहना चाहिए। एक दिन सफलता जरूर कदम चूमती हैं। तथा कार्यक्रम में विभिन्न अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों के जीवन में खेल की महत्ता पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम में उदय प्रकाश शर्मा द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। सभी अतिथियों द्वारा विजेता खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। खेल के समापन की घोषणा निदेशक हीरालाल राठौड़ द्वारा की गई।
मंच संचालन सहायक आचार्य रमेश सुथार व सुरेश प्रजापत द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रहलाद सिंह चारण ,खेतेश्वर ,गजेंद्र सिंह बेदराम चौधरी, शिवकुमार, सुरेश प्रजापत, रमेश कुमार, राखी देवी, मुमताज बानो, वीरेंद्र राव, आदि उपस्थित रहे।