DDT News
जालोरखेल

कबड्डी में व्यास दल ने मारी बाजी

जालोर. जिले के आहोर गोशाला रोड पर स्थित आराधना पीजी. कॉलेज आहोर के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय अंतर्सदनीय महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 2022 के दूसरे दिन कई आयोजन हुए। खेलकूद प्रतियोगिता के क्रिकेट पुरुष सेमीफाइनल मैच में केसरीसिंह बारहठ दल, कबड्डी पुरुष वर्ग में जयनारायण व्यास दल, महिला वर्ग में सावित्री बाई फूले दल, खो खो पुरुष वर्ग में केसरीसिंह बारहठ व महिला वर्ग में रानीलक्ष्मी बाई दल, विजयी रहे।

न्य खेल दौड़ 200 मीटर, पुरुष व महिला लंबी कूद पुरुष महिला वर्ग आदि प्रतियोगिता संपन्न हुई। खेलकूद प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में जसवंतसिंह उदावत, महिपाल सिंह, श्रवण सिंह, जयदीप सिंह, इंद्र कुमार रोहिन, प्रदीप सिंह,प्रभुराम चौधरी,नरेश आंवला रहे। महाविद्यालय निदेशक हीरालाल राठौड़ ने बताया कि

Advertisement

दूसरे दिन खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया तथा सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खेलों में हार जीत की चिंता न करते हुए खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में ग्रामीण अंचल से खेल विलुप्त होते जा रहे हैं, उन्हें पुनर्जीवित करना चुनौती है। युवाओं का दायित्व है कि चुनौतियों को स्वीकार करें। ऐसे आयोजन इस दिशा में मील के पत्थर साबित हो सकते हैं, खेल हमारी शारीरिक और मानसिक स्थिति को मजबूत करते हैं। बुधवार को 7 दिसंबर को समापन समारोह के साथ प्रतियोगिता संपन्न होगी। इन खेलकूद प्रतियोगिताओं में सभी खेलों के प्रभारी रमेश सुथार, उदयप्रकाश शर्मा, प्रहलाद सिंह चारण, खेतेश्वर, गजेंद्र सिंह बेदराम चौधरी, शिवकुमार, सुरेश प्रजापत, रमेश कुमार, राखी देवी, मुमताज बानो, वीरेंद्र राव, महालक्ष्मी स्पोर्ट्स जैकी शर्मा ने सहयोग दिया।

Advertisement

Related posts

एक्सीलेंस छात्रवृत्ति परीक्षा का परिणाम घोषित, पहले स्थान पर रही खुशबू सुथार

ddtnews

जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के कार्यालयों का किया आकस्मिक निरीक्षण, अनुपस्थित पाये गये अधिकारी-कार्मिकों को जारी किए नोटिस

ddtnews

हिस्ट्रीशीटर भजनलाल को पकड़ने गई पुलिस, आरोपी नहीं मिला तो उसके 17 वाहन उठा लाई

ddtnews

मिट्टी के सूक्ष्म पोषक तत्वों की किसानों को दी जानकारी

ddtnews

मेगा जॉब फेयर 18 को, 30 बड़ी कंपनियां 10 हजार युवाओं को देगी रोजगार के अवसर

ddtnews

रेवतड़ा में राजकीय कॉलेज व सीएचसी का हुआ शिलान्यास

ddtnews

Leave a Comment