जालोर. मादलपुरा में चल रही जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता 14 वर्षीय छात्रा वर्ग में मॉडल स्कूल रानीवाड़ा ने फाइलन मैच जीत कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं दूसरे स्थान पर गुरु शिखर केशवना की टीम रही।
शारीरिक शिक्षक निर्णायक श्यामसिंह चंपावत व रूपसिंह राठौड़ नारणावास ने बताया कि छात्रा वर्ग में मॉडल स्कूल रानीवाड़ा ने फाइलन मैच जीत कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं दूसरे स्थान पर गुरु शिखर केशवना की टीम रही ।
तीसरे स्थान पर धवला की टीम व चौथे साथ पर नया नारणावास की टीम रही। इसी प्रकार छात्र वर्ग में केशर बाई सियाणा ने विधाता पब्लिक स्कूल केशवना को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। गुरु शिखर केशवना ने मॉडल स्कूल रानीवाड़ा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है।
मादलपुरा के प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार राव व दशरथसिंह बालोत ने मैदानों पर पहुंच कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया । निर्णायक मंडल में माधुसिंह देवड़ा , श्यामसिंह चंपावत , उदय सिंह कुम्पावत , रतनसिंह मण्डलावत ,हीरा लाल सोलंकी , विक्रम सिंह जोधा , ओब सिंह ,पूनम सिंह कलापुरा , अंगूरी धांधल , परबत सिंह भाटी, अजरा साईन, रिनू मण्डा,शवेता राजावत आदि शामिल है। इस अवसर पर भवरु खान पठान , इम्ब्राहिम खान , भोला राम देवासी , हितेश दवे , बरकत खान , अफरोज खान , नरेश बामनिया ,रघुनाथ विश्नोई , ओमप्रकाश डूंगर सिंह दहिया ,विक्रम सिंह , पूर्णिमा, नरपत सिंह , बगाराम नारणावास आदि मौजूद थे।