चूरू2 घंटे पहले
ई मित्र संचालक पर धोखाधड़ी का मामला भानीपुरा पुलिस थाने में दर्ज कराया गया है।
जिले के भानीपुरा पुलिस थाने में साडासर के एक ई मित्र संचालक पर PM आवास योजना की किश्त राशि धोखे से अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर लेने का मामला सामने आया है। पुलिस ने साडासर निवासी पीड़ित की रिपोर्ट पर ई मित्र संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
भानीपुरा थानाधिकारी सुभाषचन्द ने बताया कि साडासर निवासी राकेश कुमार ने रिपोर्ट दी कि उसकी पत्नी जमना देवी के नाम PM आवास योजना में मकान स्वीकृत हुआ था, जिसकी 45 हजार रुपए की किश्त पत्नी के बैंक खाते में आई थी। बैंक खाते से रुपए निकालने के लिए गांव के ही ई मित्र चलाने वाले भरत सिंह को कहा था। तब भरत सिंह ने उसके घर आकर ई मित्र मशीन से तीन बार में उसकी पत्नी के खाते से 23 हजार 499 रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। इसके दो-तीन दिन बाद दो बार में 20 हजार रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए।
रुपए मांगने पर कहा कि पूरी राशि सरदारशहर स्थित बैंक से निकालकर आपको लाकर दे दूंगा। इसके बाद कई बार भरत सिंह से 43 हजार 499 रुपए मांगता रहा। मगर उसने रुपए नहीं दिए। गत दो-तीन माह से वह ई मित्र बंद कर कहीं बाहर चला गया। कुछ दिनों पहले मुझे सूचना मिली कि वह अपने घर आया हुआ है। घर जाकर रुपए मांगने पर उसने रुपए देने से मना कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खबरें और भी हैं…