डूंगरपुर2 घंटे पहले
कॉपी लिंक
चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की ओर से विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। इस मौके पर जागरुकता रैली समेत कई आयोजन किए गए।
डूंगरपुर में चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की ओर से विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। इस मौके पर जागरुकता रैली समेत कई आयोजन किए गए। हमारी पृथ्वी हमारा स्वास्थ्य थीम पर निकाली गई रैली में नर्सिंग स्टूडेंट्स ने स्वस्थ जीवन के लिए धरती को बचाने का आह्वान किया गया।
नर्सिंग स्टूडेंट्स की ओर से निकाली गई जागरूकता रैली को जिला परिषद के सीईओ अतुल प्रकाश और आरसीएचओ डॉ. कांतिलाल पलात ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रैली गेप सागर की पाल से शुरु होकर पुराना अस्पताल, सोनिया चौक, माणक चौक, मोची बाजार होते हुए शहर के प्रमुख बाजारों से होती हुई पुराना अस्पताल में जाकर संपन्न हुई।
वहीं पुराना अस्पताल में हमारी पृथ्वी हमारा स्वास्थ्य थीम पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में नर्सिंग ट्रेनर प्रेमांशु पंड्या और कपिल पंड्या ने विचार रखे।
खबरें और भी हैं…