Hindi NewsLocalRajasthanBarmerRajasthan Barmer Road Accident, Bike Riders Were Returning Home After Visiting Naga Dham, All Three Injured Refer To Jodhpur
बाड़मेरएक घंटा पहले
सड़क हादसे में 3 बाइक सवार घायल, प्राथमिक उपचार के बाद तीनों काे किया जोधपुर रेफर।
बाड़मेर जिले के कल्याणपुर थानान्तर्गत बांकियावास गांव में प्राइवेट बस की टक्कर से बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों को आसपास के लोगों की मदद से कल्याणपुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को जोधपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बाइक व बस को जब्त कर लिया।
पुलिस के अनुसार जेठन्तरी (समदड़ी) निवासी गट्टुसिंह (20) पुत्र मनोहरसिंह राजपुत, गोपाल परमार (23) पुत्र मंगलाराम देवासी, नैनाराम (22) पुत्र पूनमाराम देवासी मोटरसाईकिल पर सवार होकर नागाणा धाम दर्शन कर वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान बांकियावास कलां गांव में सामने से आ रही बस ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक पर सवार तीन युवक घायल हो गए। सूचना पर कल्याणपुर थानाधिकारी कैलाशदान चारण मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। घायलों को एंबुलेंस की मदद से कल्याणपुर अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों की स्थिति गंभीर होने के कारण 108 एंबुलेस की मदद से जोधपुर रेफर कर दिया गया है। हादसे के बाद कल्याणपुर अस्पताल में काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस ड्राइवर ने तेजगति व लापरवाही से चलाते हुए बाइक को टक्कर मारी है।
फोटो, कंटेंट – गजेंद्रसिंह राजपुरोहित
खबरें और भी हैं…