DDT News
जालोर

परिजनों को सौंपा डॉ मुरारी के जले शव का अवशेष, नमूनों की होगी जांच

जालोर. जालोर जिले के बिशनगढ़ थाना क्षेत्र के उम्मेदबाद में आग से जलने से हुई मौत के बाद मंगलवार को आयुर्वेद डॉ मुरारी मीणा के शव का अवशेष परिजनों को सौंपा गया। डॉ मीणा के शव को लेने के लिए उनके बड़े भाई मोतीराम मीणा, उनका बेटा चेतन, कथित तौर पर उनकी दूसरी पत्नी आशा व बेटी देवयानी भी आई।

सुबह घटनास्थल का एसपी ज्ञानचन्द्र यादव ने भी जायजा लिया। दोपहर बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम प्रक्रिया अपनाकर शव परिजनों को सौंपा गया। मेडिकल बोर्ड ने नमूने भी लिए है। साथ ही शव की एफएसएल जांच भी की जाएगी। इस दौरान आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ दिनेश जोशी, डॉ राठी, बिशनगढ़ थानाधिकारी निम्बसिंह समेत कर्मचारी मौजूद रहे।

Advertisement
विज्ञापन
विज्ञापन
डेढ़ साल पहले बेटे से मिले थे डॉ मुरारी

डॉ मुरारी का शव लेने आए बड़े भाई मोतीराम ने बताया कि वे सेवानिवृत्त शिक्षक है। उनके पिता की मौत के बाद छोटे भाई को इन्होंने ही पढा लिखाकर डॉक्टर बनाया था। डॉ मुरारी की शादी रँगबाई से हुई थी, जिनसे एक बेटा है चेतन, जो सिविल बीटेक कर रहा है। पहली पत्नी को मुरारी इतना नहीं चाहते थे, इसलिए उन्होंने आशा नाम महिला से दूसरी शादी कर ली। उससे देवयानी नाम की बेटी है, जो दसवीं में पढ़ती है। डॉ मुरारी पहली पत्नी और बेटे से मुलाकात नहीं रखता था, उनके वेतन से केवल पैसे जमा होते थे। करीब डेढ़ साल पहले डॉ मुरारी की तबीयत खराब हुई उस समय बेटा चेतन मिला था, उसके बाद कोई मुलाकात नहीं हुई।

दबंग प्रवृति का रहा है डॉ मुरारी

जानकारी में सामने आया कि डॉ मुरारी दबंग प्रवृति का रहा है। भरतपुर में पोस्टिंग के दौरान एक विधायक को चांटा मार दिया था, जिसके बाद निलम्बित रहे और जालोर स्थानांतरण हो गया था। बाद में नशे की प्रवृति में इतना लिप्त हो गया था कि खुद का खर्च चलाना मुश्किल हो गया था। यहां ड्यूटी के दौरान भी इनके पास कोई दवाई लेने नहीं आता था। इसी आर्थिक तंगी के कारण हॉस्पिटल का विद्युत कनेक्शन भी काट दिया गया था।

Advertisement

Related posts

केंद्र व राज्य सरकार के विरुद्ध युवा कॉंग्रेस करेगी कलेक्ट्रेट घेराव

ddtnews

आकोली में कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ बहुमान, मेघवाल बोले- सरकार की योजनाओं ने कमजोर वर्ग को दिया बड़ा फायदा

ddtnews

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत चिकित्सा विभाग की टीम ने लिए खाद्य पदार्थों के नमूने

ddtnews

*सड़क सुरक्षा टास्क फोर्स एवं जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न*

ddtnews

होम वोटिंग का प्रथम चरण प्रारंभ : 80+ वोटर्स और दिव्यांगों को मिली सुविधा

ddtnews

हरियाली आवासीय विद्यालय में अव्यवस्थाओं की शिकायत पर पहुंचे आहोर विधायक, स्टाफ को शिक्षण व्यवस्था पर ध्यान देने के दिये निर्देश

ddtnews

Leave a Comment