जालोर. जालोर के परिवहन विभाग कार्यालय के सामने टेकरी की पहाड़ी पर स्थित सुन्धा माता के नव निर्मित मंदिर की प्राण को लेकर सोमवार से मंदिर परिसर में शत चण्डी यंज्ञ का शुभारंभ हुआ। दिन भर पंडितों के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ में आहुतियां दी।
सुंधा माता मंदिर, सुन्देशा माली समाज सेवा समिति के सचिव तेजाराम सुन्देशा ने बताया कि जालोर के टेकरी की पहाड़ी पर स्थित सुंधा मंदिर की 3 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को शुभमुहूर्त में 5 कुंण्डीय यज्ञ का शुभारम्भ किया। इस दौरान पंडित राज शेखर बिस्सा के द्वारा मंत्रोंच्चार के साथ यज्ञ के यजमान जोड़े के द्वारा यज्ञ कुंड में आहुतियां दी।

उन्होने बताया कि यह यज्ञ प्रतिष्ठा के अन्तिम दिन मां सुन्धा की मूर्ति स्थापना तक चलेगा। जिसमें अलग-अलग करीब 7 जोड़े पती-पत्नी सहित यज्ञ में आहुतियां देंगे। इस दौरान अध्यक्ष हुकमीचंद सुन्देशा, कोषाध्यक्ष गणपत, विनोद, सावलाराम, भंवरलाल, शंकरलाल, पुखराज, जितेन्द्र, नारायण, गोपाल,महेन्द्र, भाटाराम , गोपाल, चौथाराम, रमेश, सुरेश व शातिलाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।