DDT News
जालोरदुर्घटना

लापरवाही के लाल रंग से भर गया था सर्विस रेकर्ड … पत्नी से भी नहीं निभा पाए थे वफादारी… अज्ञात आग की भेंट चढ़ गई आयुर्वेद डॉक्टर मुरारी मीणा की जिंदगी

  • उम्मेदाबाद के आयुर्वेद औषधालय में आग लगने से चिकित्सक जिंदा जला

दिलीप डूडी, जालोर. जालोर जिले के बिशनगढ़ थाना क्षेत्र के उम्मेदाबाद स्थित आयुर्वेद औषधालय में रात को आग लगने से वहां सो रहे आयुर्वेद चिकित्सक की जिंदा जलने से मौत हो गई। हालांकि आग लगने के ठोस कारणों का फिलहाल पता नहीं लगा है, लेकिन पुलिस प्रारम्भिक रूप से स्मोकिंग के दौरान भड़की चिंगारी की वजह मान रही है।

इस घटना में पलँग पर सो रहे चिकित्सक का पूरा शरीर जल गया, केवल पैर का एक हल्का हिस्सा व खोपड़ी रही है। घटना के दौरान वहां चिकित्सक डॉ मीणा अकेले ही थे और कोई मौजूद होने की जानकारी सामने नहीं आई है।

Advertisement
विज्ञापन
विज्ञापन

यह दीगर बात है घटना बड़ी दर्दनाक हुई, लेकिन जानकारी में सामने आया है कि डॉ मुरारी मीणा ने भी जीवन को बड़ी लापरवाही से जीया है और यही लापरवाही सम्भवतया उनकी इस प्रकार से मौत का कारण बनी। परिजनों को जानकारी देने के बाद पुलिस हर पहलू की जांच में जुटी हुई है।

पत्नी से निभा पाए थे वफादारी!

जानकारी में सामने आया है कि डॉ मुरारी मीणा यहां दो साल से कार्यरत थे। डॉ मीणा अपनी पहली के साथ वफादारी नहीं निभा पाए, जिस कारण मामला न्यायालय तक पहुंच गया। न्यायालय के आदेश से पहली पत्नी को उनके वेतनमान से हर्जाना दिया जा रहा है। फिलहाल उसका निस्तारण नहीं हो पाया था। इस सम्बंध में जालोर आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डॉ दिनेश जोशी ने बताया कि डॉ मीणा के वेतन में से उनकी पत्नी के खाते में निदेशालय के निर्देश अनुसार कटौती होकर जमा होती थी।

Advertisement
सर्विस में भी थे लापरवाह

डॉ मीणा अपनी सरकारी सेवा में भी बहुत लापरवाह रहे, इसका उदाहरण उनकी सेवा कार्य का सर्विस रेकर्ड दे रहा है। उनके विरुद्ध कई बार 17 सीसीए कार्यवाही की गई। कई बार सर्विस के दौरान मरीजों के साथ दुर्व्यवहार व ड्यूटी के प्रति लापरवाही के कारण विभागीय कार्रवाई की गई। उनका पूरा सर्विस रेकर्ड लाल रंग की लाइनों से भरा हुआ है।

नशे की लत से घिर गए थे डॉ मुरारी

विभागीय सहयोगियों के मुताबिक डॉ मुरारी मीणा शराब व स्मोकिंग के नशे की लत से घिर गए थे। इस कारण जीवन के प्रति बेपरवाह हो गए थे। जिस सरकारी कमरे में रहते थे, वहां लाइट का बिल नहीं भरा गया था, जिस कारण डिस्कॉम ने कई महीने पहले कनेक्शन काट दिया था। उसके बाद भी वहां निवास करते थे।

Advertisement
मौत के वायरल हुआ वीडियो

घटना के बाद डॉ मुरारी मीणा का स्वयं का बनाया एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो विभाग के उपनिदेशक डॉ दिनेश जोशी पर आरोप लगा रहे है। वो वीडियो में बोल रहे है कि वो काफी बीमार रहे, दवाइयां चल रही है। आर्थिक रूप से भी तंगी है। उम्मेदाबाद में सरकारी आवास नहीं है। विभागीय उपनिदेशक उनका एचआरए नहीं बना रहे हैं।

इनका कहना है…

डॉ मुरारी मीणा सर्विस में लापरवाही बरतते थे, जिस कारण कई बार उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की गई थी। उन्होंने बिजली कनेक्शन भी उनके कारण कट गया। उनके वेतन से उनकी पत्नी को हर्जाना दिया जा रहा है।

Advertisement

-डॉ दिनेश जोशी, उप निदेशक, आयुर्वेद विभाग, जालोर

डॉ मुरारी मीणा सरकारी आवास के कमरे में ही रह रहे थे, बिजली कनेक्शन कटा होने से शार्ट सर्किट की आशंका भी नहीं है। कमरे में खाली पव्वे भी मिले है। जानकारी में आया है कि रात को मोबाइल पर परिजनों से बहस भी की थी। वो स्मोकिंग ज्यादा करते थे, सम्भवतया शराब के नशे में स्मोकिंग करते चिंगारी ने बिस्तरों पर आग का रूप ले लिया हो। फिर भी पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।

Advertisement

-गौतम जैन, पुलिस उपाधीक्षक, जालोर वृत्त

 

Advertisement

Related posts

अनूठी पहल… जालोर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव के पुत्र के विवाह निमित्त गौमय कागज से बनाई पत्रिका

ddtnews

दादा पर हमले का बदला लेने के लिए पोते ने दो लाख की सुपारी देकर विजयराज देवासी की ले ली जान

ddtnews

विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु भूखण्डहीन परिवारों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिये 553 लाभार्थियों को पट्टे वितरित किए

ddtnews

नारणावास के सरकारी विद्यालय में पीटीएम व जिला विधिक सेवा की बैठक आयोजित

ddtnews

बाढ़ पीड़ितों की मदद में जुटी टीम

ddtnews

जालोर : मासूम बेटे के साथ मां का मिला शव, पति पर हत्या का शक

ddtnews

Leave a Comment