जालोर. रोटरी क्लब जालोर द्वारा शनिवार को प्रांतपाल अधिकारिक यात्रा समारोह का आयोजन किया गया।इसमें मुख्य अतिथि प्रांतपाल रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3055 रोटेरियन मोहन पाराशर और उनकी पत्नी रोटेरियन अनिता पाराशर साथ ही सहायक प्रांतपाल डॉ.पवन ओझा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। शहर में स्थित निजी होटल में हुए स्वागत समारोह में पाराशर ने अपने उदबोधन में क्लब के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सेवा ही सर्वोपरि रोटरी का पहला धर्म है। हम जरूरतमंद लोगों के जीवन में स्थायी सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रयास करेंगे और साथ मिलकर अपने सेवा समर्पण के भाव से डिस्ट्रिक्ट 3055 को रोटरी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिरमौर बनायेंगे।इस दौरान उन्होंने क्लब के वर्ष भर के कार्यक्रमों का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की।कार्यक्रम के उद्बोधन में असिस्टेंट गवर्नर डॉ.पवन ओझा ने बताया कि रोटरी में हम दुनिया भर में, हमारे समुदायों में और खुद में एकजुट होकर एक ऐसी दुनिया देखते हैं जिसमें हम विविधता, समानता, समावेश के साथ मानव सेवा के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए साथ मिलकर काम करते हैं ।सामाजिक सरोकार की सर्वोपरि भावनाओ के साथ जालोर क्लब के समस्त सदस्य विभिन्न कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता निभाते हुए क्लब के उद्देश्यो के साथ ही मानव सेवा हेतु पूर्णतः समर्पित है।

रोटरी क्लब जालोर के अध्यक्ष संजय सुंदेशा ने स्वागत भाषण दिया एवं क्लब द्वारा किए गए स्थायी प्राजेक्ट्स एवं वर्ष भर किए गए मानव सेवा के कार्यों की जानकारी प्रदान की ।कार्यक्रम का संचालन डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी जनरल कानाराम परमार ने किया। क्लब सचिव सीए जिशान अली ने अधिकारिक यात्रा के पधारे हुए अतिथिगणों एवं सभी रोटेरियन सदस्यों का आभार एवं अभिनंदन प्रकट किया। कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट कोषाध्यक्ष नंदकिशोर जैथलिया ने रोटरी फाउंडेशन पर जोर देने की बात कही। इस दौरान वरिष्ठ रोटेरियन परमानंद भट्ट, अनिल त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष दिनेश सुंदेशा, हितेश प्रजापत, डूंगरसिंह मंडलावत, सीए नितिन सोंलकी, डॉ.प्रकाश बिशनोई , डा.मुकेश चौधरी,डा.मदनसिंह राठौड,रमज़ान खान,नरेश देवडा,औमप्रकाश चौधरी,जितेंद्र सुंदेशा, उत्तम गेहलोत, विनिता औज्ञा ,मंजु चौधरी,शीला चौधरी, चेतना श्रीमाली, नीरा माथुर ,रोटरी क्लब आहोर के अध्यक्ष सीए धर्मेश सुथार ,रोटरी क्लब भीनमाल के अध्यक्ष विशाल वारडें,सचिव जितेंद्र माली एवं समस्त रोटेरियन पदाधिकारी व सदस्यगण सपरिवार उपस्थित रहे।