जालोर. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (जवाहर बाल मंच) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर प्रो. जी वी हरि ने अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जालोर जिले के महेंद्र पारीक को संयोजक बनाया है।

आबूरोड और सिरोही कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारी व एनएसयूआई के छात्रनेता अधिवक्ता महेंद्र कुमार पारीक को राष्ट्रीय संयोजक व उत्तरप्रदेश व नेशनल चाईल्ड राईट का प्रभारी बनाया गया है। गौरतलब हैं कि पारीक ने अपनी ग्रेजुएशन सेठ मंगलचंद चौधरी राजकीय महाविद्यालय आबूरोड से की और छात्रों के मुद्दों को लेकर कई बार प्रदर्शनों में सक्रिय रहे तथा सिरोही महाविद्यालय पोस्ट ग्रेजुएशन करते समय से छात्रसंघ पदाधिकारी और सुखाड़िया यूनिवर्सिटी उदयपुर के लॉ कॉलेज से एलएलबी करते समय वे यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के पदाधिकारी और एनएसयूआई के कॉलेज, नगर, ब्लॉक, जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय पदाधिकारी और यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी तथा इलेक्शन एथॉरिटी के चुनाव अधिकारी सहित देश भर में संगठन का कार्य भी किया। साथ साथ राजस्थान हाईकोर्ट जयपुर बेंच तथा सुप्रीम कोर्ट दिल्ली में वकालत भी करते हैं और संगठन व कांग्रेस पार्टी की तरफ से कोर्ट में पैरवी भी करते हैं।